हत्या व लूट का ईनामिया अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार.कब्जे से तमंचा, कारतूस, गंडासा बरामद

बरेली। एसओजी, सर्विलान्स प्रभारी व थाना शेरगढ़ पुलिस टीम के सहयोग से प्रभारी निरीक्षक बहेड़ी द्वारा पुलिस टीम के साथ थाना बहेड़ी, बरेली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 560/24 धारा 103 (1) /309 (6) /61(2)/317(2) बीएनएस तथा थाना शेरगढ़, बरेली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 361/24 धारा 103 (1) /309(6)/317(2) बीएनएस, मु0अ0सं0 328/24 धारा 118(1)/351(3)/109 बीएनएस व मु0अ0सं0 363/24 धारा 109/3(5) बीएनएस के वांछित अभियुक्तों की तलाश व चैकिंग के दौरान 01 शातिर अभियुक्त सतीश जाटव पुत्र अयोध्या प्रसाद नि0 ग्राम सियाठेरी थाना शीशगढ़ जनपद बरेली को बहेड़ी से शेरगढ़ रोड पर ग्राम राजू नंगला के पास पुलिस मुठभेड़ में दिनांक 28.12.2024 समय रात्रि करीब 21.52 बजे गिरफ्तार किया गया । पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में अभियुक्त सतीश जाटव के दोनो पैरों में गोली लगने से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरक्षी गौरव को दाहिनी बाजू में चोट आई है जिन्हे सीएचसी बहेड़ी में प्राथमिक उपचार दिलाया गया है । पुलिस मुठभेड़ व अवैध शस्त्र बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बहेड़ी, बरेली पर मु0अ0सं0 1175/24 धारा 109 बीएनएस व 3/25/27 आयुद्ध अधि0 पंजीकृत किया गया है। प्रकरण में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।घटना का विवरणः-एसओजी व सर्विलांस के सहयोग से थाना बहेड़ी जनपद बरेली के मु0अ0सं0 560/24 धारा 103 (1) /309 (6)/61(2)/317(2) बीएनएस में वांछित व ईनामिया अभियुक्त की तलाश में दिनांक 28.12.2024 को प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर मय पुलिस बल के राजूनंगला चौराहा पर शेरगढ़ की तरफ से आने वाले वाहनों की चैकिंग कर रहे थे तभी एक मो0सा0 तेजी से शेरगढ़ की तरफ से आती हुयी दिखायी दी। उक्त मो0सा0 चालक के ऊपर टार्च की रोशनी डालकर रुकने का ईशारा किया गया तो यह मो0सा0 चालक अपनी मो0सा0 को शीघ्रता से एकदम पीछे मुड़ाकर शेरगढ़ की तरफ भागने लगा । पुलिस वालो द्वारा इसका पीछा किया गया तथा थानाध्यक्ष शेरगढ़ श्री आशुतोष द्विवेदी को भी घेराबन्दी करने हेतु बताया गया । थाना बहेड़ी व थाना शेरगढ़ पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को संयुक्त रूप से घेरा गया । अपने को घिरा देखते हुये अभियुक्त ने अपनी मोटरसाइकिल राजू नंगला चौराहे से लगभग 500 मी0 शेरगढ़ रोड पर दाहिनी ओर कच्ची चक रोड पर तेजी से मोड़ दी और कच्ची चकरोड पर लगभग 100 कदम दूर फिसलकर गिर गया और पुलिस वालों पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने लगा तो पुलिस वालो द्वारा अभियुक्त को आत्मसमर्पण करने के लिये कहा, लेकिन वह नही माना और फायर करता रहा । पुलिस वालों द्वारा भी अपनी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी । अभियुक्त द्वारा की गयी फायरिंग में का0 गौरव कुमार घायल हुआ तथा पुलिस की जवाबी फायरिंग में अभियुक्त भी घायल हुआ । अभियुक्त सतीश पुत्र अयोध्या प्रसाद नि0 ग्राम सियाठेरी थाना शीशगढ़ जनपद बरेली थाना बहेड़ी व थाना शेरगढ़ के मुकदमों में फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु अभियुक्त पर 25000/- रुपये का ईनाम भी श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घोषित किया गया था । अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर थाना बहेड़ी के ग्राम सिकरी में अपने साथियों के साथ हत्या कर मोटरसाइकिल लूटने, थाना शेरगढ़ के ग्राम पनवड़िया बहेड़ी रोड पर मोटरसाइकिल सवार को घायल कर मोटरसाइकिल लूटने व ग्राम पनवड़िया से बरगवां जाने वाले रोड पर एक व्यक्ति की हत्या कर मोटरसाइकिल लूट करने का अपराध स्वीकार किया गया ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
सतीश जाटव पुत्र अयोध्या प्रसाद नि0 ग्राम सियाठेरी थाना शीशगढ़ जनपद बरेली ।
बरामदगीः-
1-01 नाजायज तमंचा .315 बोर,
2-02 जिन्दा कारतूस .315 बोर
3-05 खोखा कारतूस .315 बोर
4- 01 मोटर साईकिल
5- 01 गंडासा आलाकत्ल
6- 02 मोबाइल फोन
आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 560/24 धारा 103(1)/309(6)/61(2)/317(2) बीएनएस थाना बहेड़ी, बरेली
2. मु0अ0सं0 328/24 धारा 118(1)/351(3)/109 बीएनएस थाना शेरगढ़, बरेली
3. मु0अ0सं0 361/24 धारा 103(1)/309(6)/317(2) बीएनएस थाना शेरगढ़, बरेली
4. मु0अ0सं0 363/24 धारा 109/3(5) बीएनएस थाना शेरगढ़, बरेली
5. मु0अ0सं0 1175/24 धारा 109 बीएनएस व 3/25/27 आयुद्ध अधि0 थाना बहेड़ी, बरेली
गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम थाना बहेड़ीः-
1. श्री संजय तोमर, प्रभारी निरीक्षक थाना बहेड़ी बरेली
2. उ0नि0 श्री प्रदीप कुमार
3. उ0नि0 श्री दीपचन्द
4. उ0नि0 श्री सन्नी चौधरी
5. उ0नि0 श्री अहमद अली
6. उ0नि0 श्री वंशराज
7. उ0नि0 श्री जितेन्द्र कुमार
8. हे0कां0 57 कपिल कुमार
9. कां0 अमित धामा
10.कां0 अमरजीत
11. कां0 गौरव कुमार
पुलिस टीम थाना शेरगढ़ ?
1. उ0नि0 श्री आशुतोष द्विवेदी, थानाध्यक्ष थाना शेरगढ़ बरेली
2. उ0नि0 श्री उगेन्द्र सिंह
3. उ0नि0 श्री हिमांशु कैन
4. हे0कां0 जगवीर सिंह
5. हे0कां0 जितेन्द्र सिंह
6. कां0 विक्रांत मलिक
एसओजी व सर्विलांस टीम -
1. श्री सुनील शर्मा, प्रभारी निरीक्षक एसओजी
2. उ0नि0 श्री सतेन्द्र कुमार, प्रभारी सर्विलांस