पीलीभीत में शादी का झांसा देकर युवक ने किया युवती के घर में घुसकर किया जबरन बलात्कार,जहानाबाद पुलिस ने आरोपित सहित तीन के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत में शादी का झांसा देकर युवक ने किया युवती के घर में घुसकर किया जबरन बलात्कार,जहानाबाद पुलिस ने आरोपित सहित तीन के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज।

पीलीभीत जनपद की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के द्वारा थाना जहानाबाद में दर्ज कराए गए मुकदमा में बताया गया है प्रार्थिनी उपरोक्त थाना जहानाबाद क्षेत्र की रहने वाली है आज से लगभग 3 वर्ष पूर्व प्रार्थिनी का प्रेम प्रसंग चांद खान पुत्र शकील खान निवासी मोहल्ला काजी टोला कस्बा व थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत से हो गया और चांद खां अपने मोबाइल नंबर 6398877537 तथा 6397766141 से प्रार्थिनी से बात करता था।इसी बीच चांद खान ने बहनोई व बहन रजिया को उसके घर रिश्ते की बात करने भेजा तो उसके घर वालों ने शादी करने को हां कर दी,तभी चांद खान प्रार्थनी के घर आने जाने लगा और उससे शारीरिक संबंध बनाता था। प्रार्थीनी ने कहा कि अब शादी कर लो तो चांद खान ने कहा कि मेरे मां बाप मेरी व मेरे बड़े भाई नदीम खान की शादी एक साथ करेंगे इसी बात का झांसा देकर प्रार्थिनी को टाल दिया करता था। प्रार्थीनी ने कहा कि मेरे मां-बाप नहीं है और भाई एवं भाभी हैं वह तुम्हें घर आने से मना करते हैं तुम घर अब मत आया करो।दिनांक 12 दिसंबर 2024 को समय 11:30 बजे रात प्रार्थनी के घर में घुस आया और उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया शोर पर समीम बेगम एवं उसका भाई उठ गए जिन्होंने उपरोक्त को पकड़ने का प्रयास किया तो चांद खान भाग गया, जिसकी शिकायत प्रार्थनी के भाई ने वसीम एवं माता हुसना से की तो उपरोक्त ने कहा की शादी तो हम करेंगे लेकिन दहेज में हमें दो बीघा जमीन तथा बुलेट मोटरसाइकिल चाहिए यदि नहीं दोगे तो हमारा लड़का तुम्हारे यहां शादी नहीं करेगा।प्रार्थनी उक्त घटना की रिपोर्ट लिखाने थाना जहानाबाद गई तो पुलिस ने एक न सुनी मजबूर होकर प्रार्थनी श्रीमान जी के समक्ष गुहार को आई है।उपरोक्त आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग पीड़िता ने की,उपरोक्त प्रकरण पर कोतवाल जहानाबाद मनोज मिश्रा के द्वारा बताया गया है थाना जहानाबाद पुलिस के द्वारा आरोपित चांद खान,वसीम पुत्र गण शकील खान तथा हुसना पत्नी शकील खान निवासी मोहल्ला काजी टोला कस्बा जहानाबाद जनपद पीलीभीत के खिलाफ धारा 333,69 तथा दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा3,4 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है।अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है