फर्जी कमेटी का रजिस्ट्रेशन दिखाकर फंड का पैसा और इकट्ठा किया हुआ पैसा हड़पने की फिराक में हैं नामचीन

अलीगढ़ । पैसे कमाने की चाहत आखिर किसको नहीं होती, लेकिन कुछ लोग मेहनत से कमाते हैं और कुछ लोग गैर कानूनी तरीके से, या यह कहें के गैरकानूनी तरीके को कानूनी तरीका दिखाकर अपना दिमाग चलाने वाले लोगों की भी कमी नहीं है । अलीगढ़ में भी एक ऐसा मामला सामने आया है जहां कुछ जालसाज लोगों के द्वारा कुलश्रेष्ठ सभा के नाम से दूसरी सभा का रजिस्ट्रेशन दिखाकर फर्जी कार्य किये जा रहे हैं। जिसमें असली कुलश्रेष्ठ सभा के फंड में जमा करीब साढे पांच लाख रुपए और इकट्ठे किए हुए करीब 50-60 हजार रुपए को हड़पने की साजिश चल रही है इसके अलावा सभा के द्वारा फर्जी सामूहिक विवाह भी दिखाए और करवाए जा रहे हैं। जबकि मौके पर ऐसा कुछ भी नहीं है। इस बात का खुलासा कुलश्रेष्ठ सभा के अध्यक्ष प्रवीण कुलश्रेष्ठ के द्वारा किया गया। जिसमें उन्होंने बताया की उनकी यह संस्था करीब सन 1950 से भी पुरानी है। जिसमें चुनाव होने के बाद सभी की मर्जी से दो वर्ष पहले उनको अध्यक्ष चुना गया है। लेकिन कुछ समय पहले ही जब सभा के कुछ लोगों के क्रियाकलाप सही नहीं पाए गए तो उनके क्रियाकलाप की जानकारी अध्यक्ष प्रवीण कुलश्रेष्ठ के द्वारा मांगी गई । जिसमें फर्जी कुलश्रेष्ठ सभा में बैठे हुए भ्रष्ट लोगों के द्वारा सफाई देने और हिसाब देने से बिल्कुल मना कर दिया गया। इसके बाद संस्था में बैठे हुए भ्रष्ट लोगों के द्वारा गैर कानूनी तरीके से एक दूसरी फर्जी कुलश्रेष्ठ सभा का रजिस्ट्रेशन कर लिया गया, जिसके नाम से सभा के फंड में पड़े हुए करीब साढे पांच लाख रुपए और सभा द्वारा जमा किए हुए करीब पचास साठ हजार रुपए के बंदरबांट की तरकीब बनाई जा रही है। वास्तविक कुलश्रेष्ठ सभा के पदाधिकारी ने इस बारे में अलीगढ़ कप्तान, जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी तृतीय और थाना क्वार्सी में भी लिखित शिकायत की है। आज दीक्षा कुंज में फर्जी सामूहिक विवाह का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसको रुकवाने की भी बात वास्तविक कुलश्रेष्ठ सभा के पदाधिकारियो द्वारा कही गई है। अब देखना यह होगा कि उच्च अधिकारियों तक शिकायत पहुंचने के बाद भी इस तरह के भ्रष्ट लोगों और जालसाजी करने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है।