जिला प्रशासन आदिवासी परम्परागत संस्कृति के रंग में रंगा !

विश्व प्रसिद्ध भोंगरिया हाट आदिवासी जिलो में चल रहे है और जिले में आदिवासियों का हुजूम उमडा रह है। देशभर में पलायित सभी आदिवासी समाज के लोग होली के पूर्व पर लगे इस भोंगरिया हाट में हजारो लोग शामिल होकर अपने समाज की परम्परा को जीते है होली का हाट करते है।इसी कड़ी में आज अलीराजपुर आदिवासी बाहुल्य जिले के प्रसिद्ध जोबट के भोंगरिया में जिलाकलेक्टर(श्रीमति)सुरभि)गुप्ता,तहसीलदार(श्रीमति)आशापरमार,वन्दनाकिराड़ेजोबट_sdmअखिलेषराठौरओर_उनकी पत्नी, पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव, sdop बिलवाल उपस्थित हुए।जिलाकलेक्टर (श्रीमति) सुरभिगुप्ता,तहसीलदार, नायब तहसीलदार एक जैसे आदिवासी परम्परागत ड्रेस में नजर आ रही है और काफी सुंदर नजर आ रही है।यह फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है जिला कलेक्टर महोदय की सराहना हो रही है।इससे नौकरी वाले आदिवासियों को सीखने की अवश्यता है और अपनी अमूल्य संस्कृति संरक्षण सुरक्षित, संवर्धित ओर जिंदा रखने हेतु प्रयास करना चाहिए।