मंदिर के दावे वाले भवन के ताले खुलवाने की मांग अखिल भारत हिंदू महासभा ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

बरेली। 40 वर्षों बाद कब्जामुक्त हुए भवन में मंदिर होने का दावा कर अखिल भारत हिंदू महासभा ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। इसमें मंदिर के ताले खुलवाने की मांग की गई।श्रीगंगा महारानी मंदिर के बताए जा रहे भवन के ताले खुलवाने की मांग फिर जोर पकड़ गई है। अखिल भारत हिंदू महासभा बरेली मंडल इकाई ने सोमवार को जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर भवन के ताले तत्काल खोलने की मांग की है। महासभा का आरोप है कि प्रशासन ने मंदिर को कब्जामुक्त करने के बाद इसे बंदकर दिया। इससे शहर के हिंदू समाज की आस्था को गहरा आघात पहुंचा है हिंदू महासभा ने दावा किया कि यह मंदिर लगभग 150 वर्ष पुराना है और शहर के हिंदू समाज के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्र रहा है। संगठन के राकेश सिंह ने कहा कि प्रशासन ने ताले नहीं खोले तो वे 24 दिसंबर को मंदिर के गेट पर लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस प्रदर्शन में संगठन के कार्यकर्ता काली पट्टी बांधकर मौन धरना देंगे।किला थाना क्षेत्र स्थित कटघर मोहल्ले में श्री गंगाजी महारानी मंदिर समिति के दावे वाले भवन में 40 वर्षों से कथित चौकीदार वाहिद अली का परिवार रह रहा था। वाहिद ने दौली रघुवर दयाल साधन सहकारी समिति का बोर्ड लगाकर कब्जा कर रखा था। दूसरे पक्ष के लोगों ने भवन में गंगा महारानी मंदिर होने का दावा किया। मामला तूल पकड़ा तो पुलिस प्रशासन की टीम ने शुक्रवार को इस भवन को कब्जामुक्त करा दिया।जिस भवन के श्री गंगाजी महारानी मंदिर होने का दावा किया जा रहा है, वह बेशकीमती है। उस पर कई लोगों की नजर होने की वजह से पुलिस-प्रशासन ने निगरानी बढ़ा दी है। पिकेट तैनात करने के साथ ही वहां सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए गए हैं। स्थानीय लोग चाहते हैं कि उन्हें पूजा का अधिकार मिले। अखिल भारत हिंदू महासभा के लोगों ने भवन के ताले खोले जाने की मांग उठाई है।