पीलीभीत में विवाहित बेटी की हत्या कर शब पेड़ पर लटकाने का आरोप,अमरिया पुलिस पर भी कार्यवाही न करने का लगा आरोप।विवाहिता का शब गांव पहुंचा,पति और ससुराली जन हुए फरार।

बिग ब्रेकिंग

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

विवाहिता के पति और ससुराली जनों पर फांसी लगाकर विवाहिता (बेटी)को मार कर बरेली जनपद के सिधौरा गांव में ले जाकर पेड़ पर लटकाने का लगाया पिता और भाई ने आरोप।

शिकायत पत्र देने के बावजूद अमरिया पुलिस पर कार्रवाई न करने का लगा आरोप।

मायके पक्ष के लोगों ने मृतक बेटी की लाश को उसके ससुराल नकटपुरा में ले जाकर किया हंगामा।

मृतक विवाहिता का पति और ससुराली गांव से हुए फरार।

आपको बता दें बरेली जनपद के थाना देवरनिया क्षेत्र के सिधौरा गांव में पीलीभीत जनपद के थाना अमरिया क्षेत्र के गांव नकटपुरा के रहने वाले जगदीश की पत्नी ऊषा का शव पेड़ पर लड़का मिला था,जिसको बरेली पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम बरेली कराया गया।

वहीं पीलीभीत जनपद के थाना जहानाबाद क्षेत्र के गांव गौनेरा के राजस्व ग्राम किशनपुरा के रहने वाले मृतक विवाहिता के पिता और भाई ने हत्या कर शब पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया है।

मृतक का शव गांव नकटपुरा में है और उसके ससुराल वाले गांव से फरार हैं।

गांव में दो थानों की पुलिस के अलावा भारी पुलिस बल तैनात है।