एसडीएम ने वार्ता करके समाप्त कराई भूख हड़ताल

इगलास। तहसील मुख्यालय पर विभिन्न मांगों को लेकर किसान भूख हड़ताल पर बैठे थे। एसडीएम व तहसीलदार ने किसानों की भूखहड़तालकोसमाप्त करा दिया गया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह ने बताया कि पंजाब-हरियाणा बार्डर पर बैठे किसानों पर गोले दागने के बजाय कृषि मंत्री वार्ता करकेएमएसपीलागू करें, गिरफ्तार किए किसानों को जेल सेछोड़करमुआवजा दिया जाए, वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में 40 फीसद की रियायत दें, अतरौली क्षेत्र में बनने वाली तहसील का मुख्यालय छर्रा में बनाया जाए,साथाचीनी मिल चालू किया जाए, प्रदेश के ग्रामीण अंचल में टूटीसड़कव पुलिया बनाई जाएं, किसानों को खतौनी की नकल निश्शुल्क दी जाएं, विद्युत को प्राइवेट सेक्टर कोसौंपनेकी नीति पर तत्काल रोक लगाई जाए आदि मांगों के साथ ही तहसील कोर्ट में कर्मचारियों की तैनाती करने की मांग को लेकर शुक्रवार से भूखहड़तालपर बैठे थे। शनिवार को किसानों के साथ एसडीएम शाश्वत त्रिपुरारी व तहसीलदार रामचंद्र सिंह ने वार्ता करके भूखहड़तालसमाप्त करा दी है। भूखहड़तालपर बैठने वाले कार्यकर्ता गिर्राज स्वामी,हरेंद्रसिंह,वीरेंद्रसिंह, छोटेलाल गुप्ता, सुखवीर सिंह, बच्चू सिंह बधौतिया, मंगलसैन,श्यामवीरसिंह, सत्यवीर सिंह व श्री निवास शर्मा हैं। भाकियू 23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह का जन्मदिन कस्बा के रामलीला मैदान में मनाया जाएगा।