यात्री ध्यान दें...फॉग के कारण कई ट्रेनें रद्द, यहां जानिए डिटेल

सर्दियों के मौसम में कोहरे का असर रेल यातायात पर दिखाई देने लगा है। पंजाब के फिरोजपुर रेलवे मंडल ने एक अधिकारी ने बताया कि धुंध के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। कोहरे का मौसम रेल यातायात के लिए एक बड़ी चुनौती होता है। इस समय कम विजिबिलिटी के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है और उनके रूट डायवर्ट करने पड़ते हैं। दिसंबर का महीना खत्म होने वाला है और पंजाब के काफी क्षेत्र में अभी तक ज्यादा धुंध नहीं पड़ी, लेकिन पंजाब, बिहार, यूपी और बंगाल में घना कोहरा पड़ रहा है। जिसके कारण रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

फिरोजपुर रेलवे मंडल के सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी ने बताया कि कोविड के समय में जब ट्रेनों को बहाल किया गया था, तो उन्हें 0 नंबर के साथ चलाया गया था और उन ट्रेनों को मेल एक्सप्रेस का दर्जा दिया गया था। लेकिन अब रेलवे ने फैसला किया है कि इन ट्रेनों को 1 जनवरी से उनके पुराने नंबरों के साथ चलाया जाएगा। इससे यात्रा पर कोई असर नहीं पड़ेगा, बल्कि ट्रेन के नंबर को लेकर कंफ्यूजन कम होगा।