अमृतसर टिकट चेकिंग स्टाफ ने क्या किया देखिए!क्या बोले सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी..

फिरोजपुर मंडल के टिकटचेकिंग स्टाफ ने ट्रेन में छूटे हुए बैग को इसके मालिक को देने हेतु आरपीएफ को सुपुर्द कर अपना सामाजिक कर्त्तव्य निभाया।

मंगलवार को गुरप्रीत सिंह सीसी/टीसी (मुख्यालय अमृतसर) को ट्रेन संख्या-12054 (अमृतसर-हरिद्वार जन शताब्दी एक्सप्रेस) में D-2 कोच में टिकट चेकिंग की ड्यूटी कर रहे थे। जब ट्रेन सहारनपुर से आगे निकल गई तो अनेक यात्रियों ने बताया कि एक बैग काफी समय से कोच में पड़ी हुई है। यात्रियों ने बताया कि किसी यात्री का बैग शायद ट्रेन में छूट गया है। यात्रियों की मौजूदगी में जब उस बैग को खोला गया तो उसमें एक कीमती लैपटॉप व अन्य जरुरी सामान था। टिकट चैकिंग स्टाफ ने तुरंत कार्यवाही करते हुए अविलम्ब वाणिज्य नियंत्रण कक्ष फिरोजपुर और मुरादाबाद को सूचित किया। उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल हरिद्वार से भी संपर्क कर पूरी घटना के बारे में बताया, जिससे खोया हुआ बैग उसके मालिक को वापिस मिल जाए। गुरप्रीत सिंह ने बैग को रुड़की रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल को सुपुर्द कर दिया ताकि इस बैग को इसके मालिक को दिया जा सके।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी ने इस सराहनीय कार्य के लिए टिकट चेकिंग स्टाफ गुरप्रीत सिंह के काम के प्रति समर्पण की सराहना की और उनको प्रशंसा प्रमाण पत्र देने की घोषणा की ताकि अन्य टिकट चेकिंग स्टाफ भी प्रेरित होकर सराहनीय कार्य करें।गुरप्रीत सिंह एक अंतरराष्ट्रीय साइकिल चालक है और वर्तमान में फिरोजपुर मंडल के अमृतसर रेलवे स्टेशन पर सीसी/टीसी के पद पर कार्यरत है। उन्होंने लगातार 10 बार नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक के साथ-साथ बेस्ट प्लेयर का अवार्ड भी जीता है। एशियन चैंपियनशिप नई दिल्ली तथा इंडोनेशिया (जकार्ता) में कांस्य पदक जीता है। उन्होंने स्विट्ज़रलैंड में आयोजित विश्व साइकिलिंग चैंपियनशिप तथा मलेशिया में आयोजित एशियन गेम में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है।