फिरोजपुर रेलवे चेकिंग स्टाफ ने क्या कर दिया! क्या कहा सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी,जानिए....

फिरोजपुर रेलवे स्टाफ की तत्परता से यात्री का गुम हुआ कीमती सामान सुरक्षित लौटाया गया।

रेलकर्मियों ने अपनी ईमानदारी और सजगता का परिचय देते हुए यात्री का गुम हुआ कीमती सामान सुरक्षित रूप वापस लौटाया।

अमृतसर स्टेशन पर ट्रेन संख्या 15707 में एक यात्री सफर कर रहा था। यात्रा के दौरान उस यात्री ने अपने पास मौजूद लगभग पौने दो लाख रुपये नकदी को तकिये के कवर में रखा था। जल्दबाजी में ट्रेन से उतरने के बाद उसे अपनी भूल का अहसास हुआ कि नकदी ट्रेन में ही छुट गया है। तब उसने रेलवे से संपर्क साधा।

कंडक्टर राकेश कुमार शर्मा एवं टिकट चेकिंग स्टाफ सतीश कुमार द्वारा कोच की जाँच की गई, जिसमें उक्त पिलो कवर में रखी हुई नकदी प्राप्त हुई। वापसी में, उन्होंने नकदी को सीआईटी हरदेव सिंह एवं के पी सिंह की उपस्थिति में आरपीएफ स्टाफ को नकदी सुपुर्द कर दिया गया, ताकि सुरक्षित रूप से यात्री को लौटाया जा सके।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी ने सभी रेल कर्मचारियों के सजग व प्रयासों की सराहना की है। उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान अपने निजी सामान, नकदी, मोबाइल व अन्य बहुमूल्य वस्तुओं की विशेष रूप से सुरक्षा स्वंय करें।