पीलीभीत में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम पब्लिक स्कूल में बनाया गया एनुअल फंक्शन।अतिथियों का किया गया स्वागत,स्कूली बच्चों ने मनमोहन कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांधा।

पीलीभीत में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम पब्लिक स्कूल में बनाया गया एनुअल फंक्शन।अतिथियों का किया गया स्वागत,स्कूली बच्चों ने मनमोहन कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांधा।


राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत जनपद के विकास खंड ललौरी खेड़ा क्षेत्र के खमरिया पुल बरेली पीलीभीत हाईवे पर स्थित
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम पब्लिक स्कूल में एनुअल फंक्शन का आयोजन किया गया।एनुअल फंक्शन में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित जिलाधिकारी पीलीभीत संजय कुमार सिंह बीसी आयोजित होने के चलते कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके।वहीं डॉ एपीजे अब्दुल कलाम पब्लिक स्कूल में अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह पहुंचे जिनका स्कूल प्रबंधन के द्वारा मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह का फूलों का गुलदस्ता एवं बैच लगाकर स्वागत सत्कार किया गया।भारतवर्ष की संस्कृति कर्म प्रधान है और नन्हे मुन्ने बच्चे ध्वजवाहक हैं हमारी समृद्धशाली गौरव पूर्व शानदार विरासत के और निश्चित रूप से यह बच्चे भारत को पुनः विश्व गुरु के रूप में स्थापित करेंगे यह विचार मुख्य विकास अधिकारी के.के. सिंह द्वारा व्यक्त किये गए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला मुख्य विकास अधिकारी पीलीभीत श्री के के सिंह जी ने बच्चों की प्रस्तुति की भूरी भूरी प्रशंसा की।कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने स्कूली छात्र-छात्राओं ने आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांध दिया।वहीं स्कूली बच्चों की शानदार और मनमोहक प्रस्तुति पर कार्यक्रम में आमंत्रित किए गए सभी सम्मानित लोग हुए मंत्रमुग्ध हुए।आपको बता दें कम समय में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम पब्लिक स्कूल ने बनाई क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना ली है।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा आराधना के साथ हुआ।वार्षिकोत्सव में नगर के प्रमुख सर्जन डॉक्टर पी डी सिंह ने बच्चों को डॉक्टर अब्दुल कलाम जी के पग चिह्नों पर चलने को प्रेरित किया। कार्यक्रम में डॉक्टर एस के मित्रा, अंचल गुप्ता,श्रीमती चारु धवन,राजेंद्र धवन,डॉक्टर शान्तनु सिंह, जितेंद्र चौधरी,शालिनी, पुष्पा, विनीता माहेश्वरी, दिव्या, पूनम सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहें।वहीं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए मुख्य विकास अधिकारी ने सफल आयोजन हेतु विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर को अनिल कुमार सिंह को बधाई दी।वहीं मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल सिंह ने समस्त उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद किया कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अंजू सिंह ने किया।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका तनिष्का तथा सोनम,सोनांली, अंकिता,समीक्षा, आरती, आसिफा,शीतल,अनुकूल, लीना,साधना,वंदना आदि का विशेष सहयोग रहा।यह विद्यालय पीलीभीत जनपद के शाही? खमरिया पुल पीलीभीत बरेली रोड पर स्थित हैं।