18 वर्षीय छात्रा का मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम

आलापुर (अम्बेडकरनगर)| थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अन्तर्गत ग्राम तेदुआईकला में कक्षा 12में पढ़ने वाली 18 वर्षीय छात्रा का शव घर से 200मीटर दूर तालाब में मिलने से सनसनी फैल गई। मालूम हो छात्रा बीते तीन दिन से घर से लापता थी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से निकालकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है मृतका के पिता सन्त राम राजभर ने थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर को दी गई तहरीर में बताया है कि बीते शनिवार 14तारीख को सुबह जनपद आजमगढ़ के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के भगतपुर गांव स्थित रिश्तेदारी में अपनी पत्नी उर्मिला के साथ गए थे। शाम को वापस आने पर उनकी छोटी पुत्री अंतिका राजभर उम्र लगभग 18 वर्ष घर से लापता थी लापता बेटी की खोजबीन परिजन कर ही रहे थे कि तीसरे दिन 16तारीख सोमवार को सुबह लगभग दस बजे लापता बेटी अंतिका का शव गांव के पास स्थित एक तालाब में उतराते हुए मिला।गायब पुत्री का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया मामले की सूचना पुलिस को दी गई।प्रभारी थानाध्यक्ष अमरनाथ यादव मौके पर पहुंचे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना स्थल पर अमरनाथ यादव, उपनिरीक्षक विनोद कुमार तिवारी, अरुण कुमार सिंह कांस्टेबल धनंजय यादव, कृष्णानंद यादव, सन्तोष यादव, ग्राम प्रधान अजीत वर्मा पूर्व प्रधान महेन्द्र प्रताप यादव, अर्जुन यादव सहित अन्य सैकड़ो महिला पुरुष मौजूद रहे। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा मामले में अन्य विधिक कार्यवाही जारी है।