उपजाऊ कृषि भूमि से ईट के लिए न निकाली जाए मिट्टी: सीएम योगी

पीलीभीत। सुबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पर्यावरण के हित को ध्यान रखते हुए उपजाऊ कृषि भूमि से ईट के लिए मिट्टी ना निकाली जाए। ईट बनाने के लिए बंजर भूमि की मिट्टी एवं नदियोंके किनारे कि मिट्टी या सिल्ट प्रयोग में लाई जाए। लखनऊ में अधिकारियों के हुई मीटिंग में सीएम ने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध खनन रोकने के लिए जिला स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया जाए जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ पुलिसके अधिकारियों को भी रखा जाए। इसके साथही वीडियोग्राफी कराई जाए।