पनकी मन्दिर में निःशुल्क होम्योपैथिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन 

महेश प्रताप सिंह
कानपुर ब्यूरो ।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पनकी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में निःशुल्क होम्योपैथिक स्वास्थय शिविर का आयोजन किया गया। कैम्प का आयोजन ग्वालटोली स्थित आरोग्यधाम के जाने माने होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ० हेमन्त मोहन ने किया सप्ताह भर से चल रहे हनुमान महायज्ञ में पनकी में लाखों की संख्या में दूर दूर से आये भक्तों ने दर्शन किये। कैम्प में असाध्य रोग जैसे कि पथरी ,चर्मरोग, भगन्दर, बच्चेदानी, एक्जिमा, दमा, उच्च रक्तचाप, डिप्रेशन ,सर्दी, खांसी आदि के 1450 मरीजों का निःशुल्क परीक्षण कर निःशुल्क दवायें वितरित की गयी। मंदिर में लगे कैम्प में 100-150 की संख्या में मथुरा बनारस एवं वृंदावन से आये साधु-संतो ने भी अपना चिकित्सीय परीक्षण कराया। कैम्प का उदघाटन मंदिर के महंत जितेन्द्र दास, आचार्य मुकेश चतुर्वेदी मथुरा कथा वाचक ने ज्वांइट कमिश्नर पुलिस एवं आई०पी०एस० जोगेन्द्र कुमार आई०जी० रेंज एवं हरीश चन्द्र, ज्वांइट कमिश्नर पुलिस की उपस्थित में पहलवान पुजारी, उमा शर्मा, रमा शर्मा, सोम शर्मा, संस्थापिका पुष्पा मोहन ने स्व० आर०आर मोहन आरोग्य धाम के संस्थापक जो पिछले 20 वर्षों से कैम्प का आयोजन होता चला आ रहा है ने अतिथियों के साथ दीप जलाकर आयोजन का शुभारम्भ किया। कैम्प में कुशल व अनुभवी चिकित्सकों ने हजारों की संख्या में आये भक्तों का निःशुल्क परीक्षण किया। आरोग्य धाम की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ० आरती मोहन ने महिलाओं से संबन्धित रोग जैसे मासिक अनियमित, बच्चेदानी में गांठ बांझपन, श्वेदप्रदर आदि के महिलाओं का निःशुल्क परीक्षक कर दवा वितरित की। डॉ० हेमन्त मोहन ने बताया कि समय परिवर्तन के साथ-साथ लोग एलोपैथिक दवाओं के प्रभाव से बचने के लिए होम्योपैथिक का सहारा ले रहे है। कैम्प में बुजुर्गों में दमा, उच्च रक्तचाप, मधुमेह व छोटे बच्चों में निमोनिया व चर्म रोग एवं कोल्ड डायरिया के अधिक मरीज़ पाये गये। कॉर्डियोलॉजी के डायरेक्टर डॉ० राकेश वर्मा ने हृदय रोगियों को उच्च रक्तचाप से बचने की सलाह दी एवं संतुलित आहार के बारे में जानकारी दी, उन्होंने बताया कि घी, तेल, चिकनाई का सेवन कम से कम करने से कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियन्त्रित किया जा सकता है। वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ० जी०डी० शुक्ला ने बताया कि होम्योपैथिक दवायें सही समय पर रोग को समूल नष्ट करती है। कैम्प में आई.एम.ए. सचिव डॉ० विकास मिश्रा, एवं वी0के0 मिश्रा (यूरोलॉजिस्ट) ने कहा कि होम्योपैथिक दवाएं बिना किसी दुष्प्रभाव से असाध्य रोगों में प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है। डॉ० संतोष शुक्ला, डॉ० संतोष तिवारी, डॉ० रविन्द्र शुक्ला आदि चिकित्सक मौजूद थे। कैम्प में ओम द्विवेदी (समाज सेवी),राम किशन जी यू0एन0 तिवारी, हिमांशु गुप्ता, राकेश श्रीवास्तव, उमेश नारायण तिवारी, गुलशन धूपर, अजीत छाबड़ा, कमल किशोर अवस्थी विक्की छाबड़ा, श्रीकृष्ण दीक्षित, विनीता त्रिपाठी एवं राजीव तिवारी मंत्री, रामकिशन (एड0), मनोज त्रिवेदी (एड०), सौरभ कनौडिया, सुवम शर्मा, श्वेता मिश्रा, विनोद चुग,सत्यम शुक्ला, श्रीश शुक्ला ने विशेष सहयोग प्रदान किया।