फिल्म शूटिंग स्थल का एडिशनल एसपी ने लिया जायजा* 

*फिल्म शूटिंग स्थल का एडिशनल एसपी ने लिया जायजा*

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली/इलिया- एडिशनल एसपी वीरेंद्र कुमार यादव ने खरौझा गांव में हिंदी फिल्म की शूटिंग के दौरान शुक्रवार की देर शाम सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। यहां फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग के लिए आए कलाकारों एवं लग्जरी गाड़ियों के आने की भनक मिलते ही आसपास के क्षेत्र से दर्शकों की भारी भीड़ जमा हो गई। जिसके कारण फिल्म की सिक्योरिटी को सुरक्षा व्यवस्था करना भारी पड़ने लगा। कुछ ही देर में शूटिंग क्षेत्र के आसपास दुर्व्यवस्था का आलम दिखाई देने लगा। सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां फिल्म के लोकल प्रोडक्शन प्रभारी रतिशंकर त्रिपाठी को कड़ी फटकार लगाई। कहा कि इतने बड़े फिल्म की शूटिंग शुरू किए जाने के लिए पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था की मांग क्यो नहीं की गई। इस बीच अगर किसी प्रकार की घटना घटित होगी तो इसकी जिम्मेदारी उनकी यूनिट होगी। जिस पर प्रोडक्शन प्रभारी ने कहा कि इस क्षेत्र तथा इस गांव की परिस्थितियों से वह वाकिफ नहीं थे। ग्रामीणों ने जैसा बताया उसके हिसाब से वह अपनी सिक्योरिटी ही पर्याप्त समझ बैठे। उन्होंने भविष्य में इस तरह की गलती न किए जाने की बात कही। इस दौरान थाना प्रभारी मिथिलेश त्रिपाठी, एसआई सुभाष यादव सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।