पीलीभीत जिला की सदर तहसील के ग्राम अजीत दांडी के हल्का लेखपाल रामस्वरूप पर जबरन पट्टा धारकों की पट्टे की जमीन पर कब्जा करबाने का लगाया गया आरोप,चकबंदी के बाद दूसरे पक्ष के लोगों को मिल गई थी द

ब्रेकिंग

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

हल्का लेखपाल रामस्वरूप पर जबरन पट्टा धारकों की पट्टे की जमीन पर कब्जा करबाने का लगाया गया आरोप।

चकबंदी के बाद दूसरे पक्ष के लोगों को मिल गई थी दूसरी भूमि।

खतौनी में ऊपर के नाम को देखकर हल्का लेखपाल रामस्वरूप ने दूसरे पक्ष से साठगांठ कर गरीब असहाय दलित वर्ग के श्यामा चरण, भगवान दास,रामचंद्र, जगदेव सिंह की पट्टे की जमीन पर कब्जा करने का लगाया गया आरोप।

कुछ माह पहले आए हल्का लेखपाल रामस्वरूप पर ड्यूटी के दौरान शराब पीकर कार्य करना और गांव का माहौल खराब करने का भी पीड़ित पक्ष के लोगों ने लगाया आरोप।

पट्टा धारको ने बताया सन 2014 में दलित होने के चलते हम लोगों का पट्टा हुआ था,पट्टा निरस्त नहीं हुआ है मगर ड्यूटी के दौरान शराब पीने वाले हल्का लेखपाल रामस्वरूप दूसरे लोगों से मिली भगत कर हम सब लोगों से जबरन जमीन छीन कर दूसरे लोगों को दे रहा है।

आदित्यनाथ योगी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश,जिलाधिकारी पीलीभीत से जनसुनवाई पोर्टल पर लिखित रूप से की मामले की शिकायत कर मदद की गुहार लगाई है।

पीलीभीत जनपद की तहसील सदर क्षेत्र के ग्राम अजीत दांडी का पूरा मामला है।