आल इण्डिया टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया यूनिट कुशीनगर का तूफानी दौरा

जनपद कुशीनगर की टीम ने आल इंडिया टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया के प्रांतीय शिक्षक महा सम्मेलन को कामयाब बनाने के लिए डोर टू डोर संपर्क करना शुरू कर दिया है जिला अध्यक्ष मौलाना खुशमोहम्मद साहब ने तमकुही राज दाहु गंज एवं अन्य मदरसों का दौरा कर शिक्षकों कर्मचारियों प्रिंसीपलो से अपील किया कि सम्मेलन में प्रतिभाग करें वहीं प्रेस वार्ता में मोहम्मद इनामुल हक जिला जनरल सेक्रेटरी ने पडरौना और आस पास के मदरसों में जगह जगह मीटिंग कर सम्मेलन को कामयाब बनाने की अपील की अपने प्रेस वार्ता में जनरल सेक्रेटरी ने कहा कि 11 दिसंबर को ऐतिहासिक दिन होगा हमारे सम्मेलन में माननीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री एवं उच्चाधिकारी गण भी प्रतिभाग करेंगे कामिल फाजिल को भाषा यूनिवर्सिटी से संबद्धता कराना हमारी प्राथमिकता है शिक्षक हित में प्रशासन योजना विज्ञान अध्यापकों को राज्य स्तर पर मदरसों में आधुनिक शिक्षा के लिए परमिशन मिनी आई टी आई की समस्याओं का समाधान इत्यादि का प्रमुखता से मांग साथ ही उन्होंने जनपद कुशीनगर के प्रधानाचार्यों से कहा कि राज्य सरकार द्वारा सम्मेलन में प्रतिभाग करने के लिए विशेष अवकाश दे दी गई है ये सम्मेलन प्रदेश स्तर का है इस लिए अपने स्तर दो दिन 11,12, दिसंबर को विशेष अवकाश स्वीकृत करें और जनपद कुशीनगर ऐतिहासिक सम्मेलन का हिस्सा बन कर इतिहास रचे