घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, जाड़े में चोरों का बढ़ता जा रहा आतंक

धीना थाना क्षेत्र के जोगवा गांव में बीती रात चोरों ने चैनल का ताला तोड़ते हुए घर के अंदर घुस कर रखे गए अलमारी तथा बक्से के भी ताले को चटकते हुए उसमें रखे गए आभूषण और 10000 रुपए नगदी चोरी कर लिए, जब सुबह परिजनों की नींद खुली तो खुला दरवाजा देखकर सन्न रह गए, घटना की सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस जांच में जुट गई।

धीना थाना क्षेत्र के जिगवा गांव के निवासी दवा व्यावसायिक कृष्णानंद दुबे के घर में बीती रात चोरों ने चैनल का दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुसते हुए घर के अलमारी एवं बक्से के ताले को चटका कर उसमें रखे गए 10000 रुपए नगदी व लगभग 4 से 5 लाख रुपए के आभूषण चोरी कर लिए। जब सुबह परिजन उठे तो देखें कि घर का ताला खुला हुआ है और आलमारी बक्सा भी खुला हुआ है,तब उनको घटना की जानकारी हुई। घटना की जानकारी तत्काल 112 नंबर को दिए।

इस पर 112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं सूचना के बाद धीना थाना अध्यक्ष व सीओ सकलडीहा भी जांच में जुट गए। जाड़े के दिन में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है जिसके कारण चोर मौके का फायदा उठाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। पीड़ित कृष्णा नंद दुबे की मेडिकल स्टोर की दुकान नई बाजार में स्थित है। उसी से घर का भरण पोषण होता है ।

इस संबंध में सीओ सकलडीहा रघुराज ने बताया है कि चोरी की घटना हुई है ताला ऐसा है कि उसमें घर की भी चाबी लगाई जा रही हो तो खुल जा रहा है और बंद हो जा रहा है। घटना की जांच की जा रही है शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जाएगा।