बरेली पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा को थाने में बिठाकर छोड़ा फिर भी संभल जाने पर अड़े

बरेली। पुलिस के कड़े पहरे के बीच सिटी स्टेशन से संभल के लिए निकलने आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा सीबीगंज तक पहुंच गए, लेकिन सीबीगंज पुलिस उन्हें रोका लिया। मौलाना तौकीर संभल जाने की जिद पर आड़े हैं लेकिन पुलिस ने उन्हें बंदी बना लिया है।दिल्ली और लखनऊ की लड़ाई में पिस रहा मुस्लमान इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद संभल जाने का ऐलान किया था। वह शुक्रवार दोपहर 2 बजे अपने आवास से सिटी स्टेशन के सामने वाली मस्जिद में नमाज के लिए पहुंचे, लेकिन देरी से पहुंचने के उन्हें नाले वाली मस्जिद में नमाज अदा करनी पड़ी। नमाज अदा करने के बाद मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली और लखनऊ की लड़ाई में मुस्लमानों को पीसा जा रहा है। पीएम मोदी यूपी के सीएम को बदलना चाहते हैं। इसलिए यूपी में दंगे कराए जा रहे हैं। संभल जाने पर अड़े मौलाना, पुलिस ने बनाया बंदी जुमे की नमाज अदा करने के बाद संभल के लिए रवाना हुए मौलाना तौकीर को सीबीगंज पुलिस ने रोक लिया है। मौलाना तौकीर जाने की जिद पर अड़े हैं लेकिन पुलिस ने उन्हें बंदी बना लिया हैं। सीबीगंज पुलिस का कहना है कि मौलाना तौकीर की हिरासत में ले लिया गया है, उन्हें संभल नहीं जाने दिया जाएगा।