चंदौली- 1.24 लाख विद्यार्थियों ने दिया निपुण एसेसमेंट परीक्षा, परिणाम के आधार पर तय की जाएगी शैक्षणिक नीति

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली।परिषदीय विद्यालयों विद्यार्थियों में गणित और भाषा में दक्षता परखने के लिए निपुण एसेसमेंट परीक्षा कराई जा रही है। दूसरे दिन बृहस्पतिवार को कक्षा चार से आठ तक के एक लाख 24 हजार 174 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं की निपुण एसेसमेंट परीक्षा 27 और 28 नवंबर को हुई। पहले दिन बुधवार को कक्षा एक से तीन के बच्चों की हिंदी और गणित की परीक्षा ओएमआर शीट पर कराई गई थी।

वहीं, बृहस्पतिवार को कक्षा 4 और 8 के छात्र-छात्राओं की हिंदी, गणित, अंग्रेजी और पर्यावरण की परीक्षा हुई। दो दिवसीय परीक्षा में कक्षा एक से आठ तक के एक लाख 24 हजार 174 विद्यार्थी शामिल हुए। परीक्षा के बाद परख एप पर दो घंटे के अंदर ओएमआर शीट स्कैन कर अपलोड की गई। वहीं, परीक्षा की निगरानी के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की टीमें विकास खंड में पर तैनात की गई थीं। इनमें शिक्षा विभाग के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारी भी शामिल थे। अधिकारियों ने स्कूलों का दौरान कर परीक्षा की शुचिता और व्यवस्था की जांच की।

बीएसए प्रकाश सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों की दक्षता परखने के लिए दो दिवसीय निपुण एसेसमेंट परीक्षा कराई गई। परीक्षा के बाद निर्धारित समय के अंदर प्रेरणा पोर्टल पर ओएमआर सीट अपलोड कर दी गई है। परीक्षा परिणाम के आधार पर शैक्षणिक नीति तैयार की जाएगी।