पीलीभीत के कस्बा जहानाबाद के कब्रिस्तान में खड़े पाकड़ और लिप्टिस के पेड़ चोरी छुपे काटे गए,हिसाब मांगने पर युवक के साथ की गई मारपीट,पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत। 

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

कस्बा जहानाबाद के कब्रिस्तान में खड़े पाकड़ और लिप्टिस के पेड़ चोरी छुपे काटे गए,हिसाब मांगने पर युवक के साथ की गई मारपीट,पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत।

पीलीभीत जनपद की कोतवाली जहानाबाद के कस्बा जहानाबाद के मोहल्ला पसियापुर के रहने वासिब यार खान पुत्र हसमत यार खान के द्वारा कोतवाली जहानाबाद पुलिस को लिखित शिकायत पत्र देकर मीडिया को बताया गया है मेरे मोहल्ले के ही हसनैन पुत्र बहिद खान तथा मुजाहिद पुत्र आबिद यार खान ने कब्रिस्तान कि बिना बताए 6 पाकड़ व 29000 रुपए के यूकेलिपटिस के पेड़ चोरी से काट लिए थे।जब मैंने इसका हिसाब मांगा तो मुझे 28 नवंबर 2024 को समय करीब 4:00 बजे गंदी-गंदी गालियां देते हुए मारा पीटा है।पीड़ित शिकायतकर्ता ने लिखित शिकायत पत्र देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।