हरियाणा पुलिस में होमगार्ड के पद पर तैनात जवान सुरजीत सिंह ने गुम हुआ फोन लौट कर दिया ईमानदारी का परिचय

रतिया (सुनील कुमार)

हरियाणा पुलिस में होमगार्ड के पद पर तैनात सुरजीत सिंह ने गुम हुआ फोन लौटकर ईमानदारी का परिचय दिया। जवान सुरजीत सिंह ने बताया कि उसको यह फोन भगत सिंह चौंक में गिरा पड़ा मिला और फोन का असली मालिक ढूंढकर उसको फोन वापस देकर ईमानदारी का परिचय दिया। भूनदड़वास के रहने वाले फोन मालिक अमृतपाल सिंह ने बताया कि में रतिया किसी काम से आया था और मेरा फोन रस्ते में गिर गया जिसके बाद सुरजीत सिंह को मेरा गिरा हुआ मिला और मुझे मेरा फोन लौटा दिया जिसमें मेरा बहुत जरूरी डाटा था। अमृतपाल सिंह ने बताया कि ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है लोग आजकल महंगी चीजों को देखकर अपना ईमान बेच देते है लेकिन मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि ऐसे भी लोग है जिनमें आज भी ईमानदारी जिंदा है। उन्होंने होमगार्ड के जवान सुरजीत सिंह को सैल्यूट किया और उन्होंने सुरजीत सिंह और हरियाणा पुलिस का धन्यवाद किया। अमृतपाल सिंह ने कहा कि पुलिस हमेशा की लोगों की मदद करती आई है और आज देख भी लिया। वहीं हरियाणा पुलिस में होमगार्ड के पद पर तैनात सुरजीत सिंह ने कहा कि यह मेरा फर्ज बनता था मेरी ड्यूटी बनती थी जिसके चलते मैने अपना फर्ज अदा किया और उन्होंने कहा कि पुलिस हमेशा की लोगों का भला करती आई है। जवान सुरजीत सिंह की यह इमानदारी देखकर लोगों का पुलिस पर भी विश्वास बना और सुरजीत सिंह की इस ईमानदारी कि लोगों में चर्चा बनी हुई है।