पीलीभीत में स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों की भारी कमी,अमरिया और जहानाबाद सीएचसी में सिर्फ चार डॉक्टर। डॉक्टरों की कमी के चलते कैसे हो मरीजों का इलाज।

पीलीभीत में स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों की भारी कमी,अमरिया और जहानाबाद सीएचसी में सिर्फ चार डॉक्टर।
डॉक्टरों की कमी के चलते कैसे हो मरीजों का इलाज।

राजेश गुप्ता
बिंदु प्रकाश ब्यूरो पीलीभीत।

उत्तर प्रदेश की जनपद पीलीभीत में स्वास्थ्य विभाग के जिला अस्पताल और सीएचसी और पीएचसी में डॉक्टरों की भारी कमी के चलते अस्पतालों में आए मरीजों का इलाज समुचित रूप से नहीं हो पा रहा है।मीडिया सर्वे के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरिया में डॉक्टर अनिकेत गंगवार जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरिया प्रभारी हैं,इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरिया क्षेत्र की पीएचसी गुलरिया भिनडारा मैं डॉक्टर मंजीत तैनात है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरिया में डॉक्टर वार्ड की कमी है,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरिया क्षेत्र में चार पीएचसी हैं,जो बिन डॉक्टरों की चल रही हैं।इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद के प्रभारी डॉक्टर कमलेश गंगवार के अलावा डॉ सौरभ गंगवार तैनात है।यहां भी डॉक्टरों की कमी है क्योंकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद क्षेत्र में एक सीएचसी जहानाबाद और तीन पीएचसी कुकड़ी खेड़ा, ललौरी खेड़ा और चांददाडी हैं और यहां पर सिर्फ एक एमओआईसी कमलेश गंगवार और डॉ सौरभ गंगवार तैनात है,जहानाबाद स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर जितेंद्र राठौर तैनात थे जिन्हें कुंभ मेला में भेज दिया गया है।इसके अलावा सभी पीचसी डॉक्टर विहीन है।जिला अस्पताल में भी डॉक्टरों की भारी कमी है।अस्पतालों में आने वाले मरीज को सही तरीके से डॉक्टरों की कमेटी चलते इलाज भी नहीं मिल पा रहा है और कुछ मरीज तो प्राइवेट अस्पतालों का सहारा ले रहे हैं।इसके बावजूद भी शासन इस ओर ध्यान नहीं दे पा रहा है।