सेहरामऊ क्षेत्र में हुई पूरनपुर इकाई श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक,पत्रकारों ने महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर किया विचार विमर्श 

पूरनपुर, पीलीभीत।उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के बैनर तले पूरनपुर तहसील इकाई की एक बैठक का आयोजन सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र एक पैलेस में किया गया। बैठक में पहुंचे पत्रकारों ने महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए विचार विमर्श किया। साथ ही बैठक में पत्रकारों के हितों पर चर्चा की गई।बैठक में मौजूद पत्रकारों ने अपने अपने बिचार रखे जिसको लेकर सभी पत्रकार सहमत रहे। जहां सभी ने अपने अपने बिचार पत्रकारिता के हित में रखे। उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पीलीभीत की पूरनपुर तहसील कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र में स्थित शाहजी मैरिज पैलेस में पत्रकार मो. फ़ैजान, विकास सिंह, मुकेश तिवारी, एहतशामुलहक खान के नेतृत्व में आयोजित हुई। जिसमें पूरनपुर तहसील अध्यक्ष रामकरण शर्मा, संरक्षक शैलेन्द्र शर्मा व्यस्त सहित संगठन के तमाम पत्रकार पहुँचे। जहा पत्रकारों के हितों के लिए चर्चा हुई।वहीं बैठक में मौजूद पत्रकारों ने अपने अपने बिचार भी रखे। पत्रकारों द्वारा रखे गए बिचारों पर सभी ने एकजुटता का परिचय दिया तथा भविष्य में आने बाली पत्रकारिता जगत में कठिनाइयों का निपटारा गहनता से किए जाने पर रणनीति बनी।

इस मौके पर अध्यक्ष रामकरण शर्मा ने सभी पत्रकारों को निष्पक्ष और इमानदारी से अपना कार्य करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर महामंत्री शैलेंद्र शर्मा ने कहा पत्रकार समाज का आईना होते हैं। समाज के लोगों को उनसे काफी उम्मीदें होती हैं। इसलिए वह बिना पक्षपात के खबर को प्रसारित करें। इस मौके पर मीनू बरकाती इजहार खान, दिनेश कुमार, वेद प्रकाश, संजय भारती, छुन्न खां,सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।