फिरोजपुर सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी समय-समय करते हैं स्टेशन की मॉनिटरिंग।

फिरोजपुर।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी ने बताया कि फिरोजपुर मंडल के लुधियाना रेलवे स्टेशन पर रेलयात्रियों को अनारक्षित टिकट लेने की सुविधा हेतु 4 नए ?एटीवीएम मशीन? लगाए गए। ?एटीवीएम मशीन" से अनारक्षित टिकट खरीदना बहुत ही आसान और सुगम है। रेलयात्री को रेलवे काउंटर से अनारक्षित टिकट खरीदने के लिए लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा और छुट्टे पैसों की समस्या का भी सामना नहीं करना पड़ेगा।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि अनारक्षित टिकट खरीदने हेतु रेलयात्री एटीवीएम सहायक से संपर्क करें अथवा अपना स्मार्ट कार्ड बुकिंग काउंटर से बनाए अथवा क्यूआर कोड स्कैन करके भी सरल तरीके से डिजिटल भुगतान कर अपनी यात्रा टिकट ले सकते है। एटीवीएम से टिकट खरीदने के लिए सबसे पहले यात्री को जिस स्टेशन की टिकट खरीदनी है, उस स्टेशन को मैप या उसका नाम लिखकर भी चुन सकते हैं। स्टेशन चुनने के बाद यात्री को ट्रेन के जिस क्लास में सफर करना है, उस क्लास को चुनना होगा। इसके बाद टिकट का किराया भुगतान करना होगा। इसके बाद मशीन से प्रिंटेड टिकट निकलकर बाहर आ जाएगी। इस मशीन के द्वारा यात्री मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) का नवीनीकरण तथा प्लेटफार्म टिकट भी ले सकते है।फिरोजपुर मंडल में जल्द ही फिरोजपुर कैंट, ढंडारी कलां, फगवाड़ा, जालंधर सिटी, जालंधर कैंट, ब्यास, अमृतसर, पठानकोट जंक्शन, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी, शहीद कप्तान तुषार महाजन, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशनों पर भी नए एटीवीएम मशीन लगाए जायेंगे फलस्वरूप रेलयात्री टिकट का वास्तविक मूल्य का भुगतान कर सुगमतापूर्वक अपनी टिकट ले सकेंगे।