वीरांगना झलकारी जयंती के अवसर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

मेहंदी प्रतियोगिता में दिखी प्रतिभा की झलक। वीरांगना झलकारी बाई जन्मोत्सव सप्ताह के अंतर्गत आज चौथे दिन कमला नेहरू चंद्र कुमारी जैन इंटर कॉलेज में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढकर भाग लिया।छात्राओं ने अपने हाथों पर मेहंदी रचकर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता में दामिनी ने प्रथम, वर्षा और आरती ने द्वितीय, शिवा और वंदना ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित जैन विद्यार्थी रहे। वीरांगना झलकारी बाई शोभा यात्रा समिति के अध्यक्ष मनोज शंखवार ने सिंहासन हिल उठे राजवंशों ने भृकुटी तानी थी, बूढ़े भारत में फिर से आई नई जवानी थी, कविता का पाठ कर वीरांगना झलकारी बाई और रानी लक्ष्मीबाई का इतिहास बताया। विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय कोरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष भगवान दास शंखवार प्रधानाचार्य ने वीरांगना झलकारी बाई की शौर्य गाथा का बखान किया। इस अवसर पर शोभायात्रा समिति के मंत्री सुनील शंखवार, कोषाध्यक्ष सुनील एल आई सी, बरिष्ठ समाजसेवी केशव देव शंखवार,योगेन्द्र यादव,आशू सिंह,तृप्ति जैन ,रामकुमार ,शांतीदास ,पूर्व पार्षद हेतसिंह , विध्याराम शंखवार आदि उपस्थित रहे।