उज्ज्वल भविष्य शिक्षा मिशन योजना' के तहत बच्चों को प्रतिदिन 2 घंटे दिया जाता है ट्यूशन - वेद प्रकाश तिवारी

रसडा़(बलिया)। ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु हिंदुस्तान लघु उद्योग विकास परिषद् द्वारा संचालित 'उज्ज्वल भविष्य शिक्षा मिशन योजना' और आत्मनिर्भर महिला विकास योजना' का उद्घाटन 16 नवंबर 2024 को बलिया जिले की विभिन्न पंचायतों में किया गया। जिसमें जिले के 2000 महिला पुरुष की नियुक्ति करना था अभी तक 700 नियुक्तियां हो चुकी है बची से शेष महिला नियुक्तियों को जल्द पूरा कर ली जाएगी उक्त बातें हिंदुस्तान लघु उद्योग विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश तिवारी ने रसडा़ से ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई रसड़ा के कार्यालय पर हुई बातचीत में बताया। और तिवारी ने बताया कि'उज्ज्वल भविष्य शिक्षा मिशन योजना' के तहत बच्चों को प्रतिदिन 2 घंटे ट्यूशन देने और आत्मनिर्भर महिला विकास योजना' के तहत महिलाओं और लड़कियों को सिलाई, कढ़ाई, बुनाई और पेंटिंग जैसे कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने की जानकारी साझा की जाती है। आने वाले समय में परिषद् द्वारा 21 नई योजनाओं का लाभ आम जनता को मिलेगा। उन्होने ये भी कहा कि गांव के विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वरोजगार के क्षेत्र में काम करना होगा, तभी जाकर हिंदुस्तान विश्व गुरु बन पाएगा।इसके लिए कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा और स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जायेगा। जनसमूह ने इन योजनाओं की सराहना की कर रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि इससे बलिया , गाजीपुर और पूर्वांचल के विकास में सकारात्मक बदलाव आएगा।
इस योजना मे परिषद् के कार्यालय अधीक्षक राजेश कुमार चौबे, शनि कुमार, सुधीर कुमार, सहित कई गणमान्य व्यक्ति सामील है। परिषद क्षेत्र के विकास के लिए प्रयत्नरत है जल्द ही उपयुक्त योजना से पूर्वांचल का विकास दिखाई देने लगेगा।