आखिर कब तक जारी रहेगा वसूली का खेल, कब तक धड़ल्ले से जाते रहेंगे खनन के मिट्टी से लगे वाहन, कप्तान साहब को ध्यान देने की है जरूरत

बलुआ थाना की पुलिस का एक अवैध खनन में लगे ट्रैक्टर का मामले वायरल हो रहा है। बलुआ थाने की पुलिस मिट्टी लदे ट्रैक्टर को थाने पर ले जा रही है और थाने से पहले ही पेड़ के आड़ में गाड़ी खड़ा करके सेटिंग के बाद उसे वापस कर दे रही है। यह बलुआ थाने की पुलिस का नया मामला नहीं है, पिछले हफ्ते भी मिट्टी लदे ट्रैक्टर को पड़कर थाने में ले गई थी और आधी रात को ट्रैक्टर को छोड़ दिया।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांह्गे जहां लगातार पुलिस के अवैध कमाई को लेकर कार्यवाही करते रहे हैं, वहीं अब पुलिस अपने पुराने कारनामों में फिर से जुटने लगी है। इसका नतीजा है कि अवैध खनन में लगे मिट्टी लदे ट्रैक्टर को बलुआ पुलिस द्वारा मंगलवार की रात्रि में पकड़ा गया और उसे मथेला नहर से पुलिस द्वारा थाने ले जाने के लिए लाया जा रहा था कि बीच रास्ते में ही सेटिंग हो गई और ट्रैक्टर को छोड़ दिया गया। आखिर ट्रैक्टर सही था तो, पुलिस ने क्यों पकड़ा,अगर गलत था तो बीच रास्ते से क्यों छोड़ा, यह पुलिस के कारनामे से लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

पिछले हफ्ते भी बलुआ पुलिस द्वारा मिट्टी लदे ट्रैक्टर को पकड़ा गया, ट्रैक्टर ने रास्ते में ही मिट्टी पलट दिया। फिर भी पुलिस ट्रैक्टर को थाने में ले गई। और आधी रात के बाद ट्रैक्टर को छोड़ दिया गया ।

हालांकि इस संबंध में सीओ सकलडीहा रघुराज ने अवकाश पर होने की बात कहते हुए जांच करने की बात कही है। जबकि मंगलवार को बलुआ थाना अध्यक्ष भी अवकाश पर है।