पीलीभीत टाइगर रिजर्व के नए एंट्री गेट और बुकिंग काउंटर का वन मंत्री अरुण सक्सेना ने किया शुभारंभ।पर्यटकों को मिलेगी राहत।

राजेश गुप्ता संवाददातापीलीभीत।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के नए एंट्री गेट और बुकिंग काउंटर का वन मंत्री अरुण सक्सेना ने किया शुभारंभ।पर्यटकों को मिलेगी राहत।

पीलीभीत पहुंचे वन मंत्री अरुण सक्सेना ने पीलीभीत टाइगर रिजर्व के नए एंट्री गेट और महोफ रेंज में बने बुकिंग काउंटर का फीता काट कर शुभारंभ किया है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व में आने वाले सैलानी और पर्यटक महोफ रेंज से सफारी गाड़ी की बुकिंग भी करा सकते हैं।आपको बता दें पीलीभीत टाइगर रिजर्व में हर वर्ष पर्यटन सत्र प्रारंभ होते ही देश-विदेश से लाखों की संख्या में पर्यटक पीलीभीत टाइगर रिजर्व आते हैं और जंगल सफारी का आनंद उठाते हैं।कई बार मुस्तफाबाद गेस्ट हाउस के पास बने बुकिंग काउंटर पर भीड़ जैसे हालात देखे जा रहे थे,जिसके चलते इन सारे हालातो से निपटने के लिए और पर्यटकों की सुविधा के लिए पीलीभीत टाइगर रिजर्व ने महोफ रेंज में नया एंट्री गेट बनाया है। वन मंत्री अरुण सक्सेना ने बुकिंग काउंटर का भी उद्घाटन किया है।नए खुले बुकिंग काउंटर से सबसे पहले टिकट लखनऊ के रहने वाले अपने दोस्तों के साथ पीलीभीत आए हर्षित सिंह ने खरीदा है।पीलीभीत पहुंचे वन मंत्री अरुण सक्सेना ने कहा है पीलीभीत टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए एक नया एंट्री पॉइंट बनाया गया है।बुकिंग काउंटर भी बनाया गया है ताकि पर्यटकों को भीड़ जैसी समस्याओं का सामना न करना पड़े।इसके साथ ही हमने यहां पर्यटकों की जरूरत के लिए टॉयलेट आदि का भी निर्माण कराया है।वन मंत्री ने आगे कहा है हमारी सरकार लगातार पर्यटन को आगे बढ़ाने के प्रयास कर रही है जिससे लोगों को रोजगार मिल सके।इसके साथ ही पीलीभीत टाइगर रिजर्व में अक्सर मानव वन्य जीव संघर्ष की घटना सामने आती रहती हैं हम इसको भी रोकने के प्रति काम कर रहे हैं वन मंत्री ने कहा है कि पिछले पर्यटन सत्र से इस बार कोई भी शुल्क की बढ़ोतरी नहीं की गई है।इस कार्यक्रम के दौरान वन मंत्री अरुण सक्सेना के अलावा राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार,पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान,बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद, भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह,फील्ड डायरेक्टर विजय सिंह, पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अविनाश पांडे,टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह,नगर पालिका परिषद पीलीभीत की अध्यक्ष डॉक्टर आस्था अग्रवाल, एडीएम अजीत परेश समेत तमाम अन्य लोग उपस्थित रहे हैं।