बीएससी नर्सिंग के छात्र का पंखा से लटका मिला शव

बरेली रक्षपाल बहादुर नर्सिंग कॉलेज के बीएससी नर्सिंग के छात्र का संदिग्ध परिस्थितियों में पंखा से लटका मिला शव घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम को भेजा और पुलिस जांच में जुट गई।जिला संभल के गांव गौसली राजा निवासी 22 वर्षीय पुष्पेंद्र पुत्र मुलायम सिंह दो साल से बरेली में रक्षपाल बहादुर नर्सिंग कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा था साथ में पुष्पेंद्र का भतीजा देवेश और दोस्त प्रवेश तीनों छात्र कॉलेज से कुछ दूरी पर एक किराए के मकान में रहते हैं मंगलवार की रात को पुष्पेंद्र, प्रवेश और देवेश ने खाना खाया उसके बाद पुष्पेंद्र पास वाले कमरे में कुर्सी लेकर सोने के लिए चला गया सुबह जब दोस्त प्रवेश ने उठाया तो पुष्पेंद्र उठा नहीं उसने देवेश को जाकर बताया की पुष्पेंद्र को आवाज दी कोई जवाब नहीं मिला प्रवेश और देवेश ने छत पर जाकर खिड़की के द्वारा झांक कर देखा पुष्पेंद्र पंखा से बिजली के तार के द्वारा लटका हुआ था उन्होंने थाना कैंट पुलिस को सूचना दी घटना स्थल पर पहुंची थाना कैंट की पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा और शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा पुलिस जांच कर रही है आत्महत्या का कारण क्या है।