जहानाबाद में दहेज एक्ट के दर्ज मुकदमा में चार्ज शीट न लगाने की एसपी पीलीभीत को शिकायत करना पीड़ित महिला को पड़ा भारी।हल्का सिपाहियों पर लगा मारपीट करने का आरोप,एसपी पीलीभीत से शिकायत की गई।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

दहेज एक्ट के दर्ज मुकदमा में चार्ज शीट न लगाने की एसपी पीलीभीत को शिकायत करना पीड़ित महिला को पड़ा भारी।हल्का सिपाहियों पर लगा मारपीट करने का आरोप।

पीलीभीत जनपद की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम सुंदरपुर की रहने वाली पीड़िता असनुम बी के द्वारा पीलीभीत पुलिस अधीक्षक को दिनांक 7 नवंबर 2024 को लिखित रूप से शिकायत पत्र दिया गया था।जिसमें बताया गया था प्रार्थिनी का मुकदमा अपराध संख्या 306/ 2024 सरकार बनाम परवेज आदि धारा 498 ए, 323, 504,506 आईपीसी तथा 3/4 डीपी एक्ट थाना जहानाबाद में मुकदमा पंजीकृत है।मुकदमा के उपरोक्त मुलजिमान परवेज, नईम,नसरुद्दीन,शमीम बानो और निशा प्रार्थिनी को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और समझौता करने का दबाव बना रहे हैं।मुलजिमान कहते हैं कि हमारी पुलिस में बहुत पहुंचे हैं,हम विवेचना में नाम निकलवा लेंगे।मुकदमा उपरोक्त के विवेचक ने अभी तक मुकदमा उपरोक्त में आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत नहीं किया है।पीड़िता शिकायतकर्ता ने उपरोक्त मुकदमा में आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित करने की मांग की थी।वहीं पीड़िता शिकायतकर्ता ने उपरोक्त मुकदमा का उल्लेख करते हुए दिनांक 11 नवंबर 2024 को पुनः पुलिस अधीक्षक पीलीभीत को शिकायत पत्र देकर बताया है उपरोक्त मुकदमा की विवेचना उप निरीक्षक सौरभ धामा तैनात जो शाही चौकी इंचार्ज हैं कर रहे हैं। उपरोक्त मुलजिमान के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय में भिजवाने के लिए इससे पहले शिकायत की थी।इसी बात से रंजिश मानकर दिनांक 11 नवंबर 2024 को कांस्टेबल राजेश एवं कांस्टेबल मोनू तैनात थाना जहानाबाद जिला पीलीभीत के द्वारा गंदी-गंदी गालियां देते हुए प्रार्थनी के घर में घुस आए और प्रार्थनी को बेपर्दगी की और कहा साली तू पुलिस की शिकायत एसपी साहब से करती है,कहते हुए जबरदस्ती प्रार्थिनी का फोटो खींचने लगे और जबरदस्ती प्रार्थिनी के कई फोटो खींचे प्रार्थिनी के शोर पर प्रार्थिनी का चचेरा भाई मोहम्मद सेवन आ गया जिसने उपरोक्त पुलिस वालों से घर में घुसने का कारण पूछा तो कांस्टेबल राजेश तथा मोनू ने मोहम्मद सेवन को बुरी तरह से मारा पीटा तथा उसके कपड़े फाड़ दिए।जिससे वहां अफ़रा तफरी मच गई।लोग डरकर इधर-उधर भागने लगे बिना महिला कांस्टेबल के उपरोक्त कांस्टेबल राजेश एवं मोनू प्रार्थनी के घर में घुसे प्रार्थनी की लोक लाज लज्जा को भंग कर बेपर्दा कर प्रार्थिनी के फोटो खींचे और प्रार्थनी को धक्के दिए और बुरी तरह छुआ।आरोप लगाते हुए आगे बताया गया है उपरोक्त दोनों सिपाहियों ने अपने पद का दुरुपयोग किया है और मुलजिमों से मिलकर बादनी मुकदमा को उल्टा डरा धमकाया है।जिससे प्रार्थनी बहुत डरी हुई है व मानसिक तनाव में है।शिकायत पत्र में आगे बताया गया है उपरोक्त कांस्टेबल राजेश एवं मोनू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने के आदेश की मांग की गई है।सीओ सदर विधि भूषण मौर्य ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया पीड़ित महिला के द्वारा शिकायत पत्र मिला है,पीड़ित महिला ने अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का एक मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें चार्ज शीट लग गई है,जो मुकदमा न्यायालय में बिचाराधीन, पीड़ित महिला पर दबाव डालने के लिए महिला का पति दबाव डाल रहा था।इसके संबंध में पीड़ित महिला के द्वारा आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की गई थी।शिकायत के संबंध में थाना जहानाबाद से दोनों पुलिस कर्मचारी गए थे,चूंकि आईजीआरएस पर की गई शिकायत के संबंध में पीड़ित महिला का फोटो लेना अनिवार्य होता है इसलिए पुलिस कर्मचारियों के द्वारा फोटो लिया गया है। शिकायत पत्र में आरोपों की जांच की जा रही है।