ग्राम पंचायत अरसेना में स्ट्रीट लाइट, बोर खनन एवं सामुदायिक शौचालय का कार्य हुआ नहीं और पंचायत सचिव एवं सरपंच ने सांठगांठ कर पैसा निकाल ली गई

CITIUPDATE NEWS (संतोष सारथी)कोरबा - जिले के पंचायतों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था है। लेकिन कोरबा जनपद क्षेत्र ग्राम पंचायत अरसेना के गांव में अभी तक पंचायत ने स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं की है। ऐसे में पूरे गांव में रात्रि में अंधेरा छाया रहता है। बारिश के दिनों में गलियों में पानी भरा रहने से जहरीले जीवों का डर बना रहता है। ग्रामीणों ने बताया आसपास के सभी गांवों में बिजली के खंभों पर लाइट जलती है, लेकिन हमारे गांव में पंचायत ने अभी तक यह व्यवस्था नहीं कराई है। जिससे ग्रामीणों को बड़ी दिक्कत होती है। गौर करने वाली बात यह है कि जब ग्राम पंचायत अरसेना में सरपंच -सचिव द्वारा स्ट्रीट लाइट की राशि के भुगतान कर लिया गया तो अंधेरो में पंचायत के कई गांव आखिर क्यों रह रहे हैं। सरपंच राजकुमार टोप्पो और सचिव रामायण सिंह द्वारा स्ट्रीट लाइट के नाम पर 15वे वित्त से लगभग 2 लाख रुपए से अधिक राशि निकाली गई है, उसके बावजूद भी गांव अंधेरे में, जबकि सरपंच सचिव द्वारा शौचालय मरम्मत एवं बोर खनन के लिए भी राशि निकाली गई है लेकिन अब तक पूर्ण नहीं हो पाई है आखिर ऐसे सरपंच सचिवों पर जांच कर कार्रवाई करने की जरूरत है जिससे ग्राम पंचायत में विकास की गति तेज हो सके इस मामले में ग्राम पंचायत सरपंच ने कहा कि स्ट्रीट लाइट, बोर खनन की राशि प्रताप इंटरप्राइजेज के पास है, बहुत जल्द कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।