चकिया:एसडीएम दिव्या के नेतृत्व में चाक चौबंद व्यवस्थाओं के बीच सकुशल संपन्न हुआ डाला छठ महापर्व, लोगों ने की तारीफ

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया: आस्था के महापर्व डाला छठ को लेकर चारों तरफ धूम दिखाई दे रही थी। इसके बाद नगर स्थित मां काली मंदिर पोखरा सहित क्षेत्र के तमाम बड़े जलाशयों और नदियों, नहरों के किनारे पानी में खड़े होकर व्रती महिलाओं ने सूर्य उपासना करते हुए अर्घ्य दिया। जिससे जलाशयों के किनारे श्रद्धालुओं की भीड़ रही। जिसको देखते हुए क्षेत्रीय प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट दिखा।

चकिया एसडीएम दिव्या ओझा ने पहले ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को अलर्ट कर दिया था जिस किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था या घटना दुर्घटना घटित ना हो सके। इसके साथ ही उन्होंने नगर के मां काली मंदिर पोखरा पर पहुंचकर खुद ही वहां की गतिविधियों को अपने कमरे में कैद करने के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुए क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर भी पहुंचकर जायजा लिया। और लगातार पुलिस कर्मियों को ड्यूटी में कार्यरत रहने और नजर बनाए रखने के निर्देश देती रहीं। इसके बाद लोग आस्था का महापर्व सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हो गया।एसडीएम के नेतृत्व में संपन्न होने वाले इस पर्व पर लोगों ने उन्हें बधाई दी और इसकी चर्चा भी क्षेत्र में खूब हो रही थी। लोगों ने कहा कि अगर ऐसे अधिकारी रहे तो कभी भी कोई समस्या नहीं होगी और हर एक बड़ा से बड़ा और छोटा से छोटा काम आसानी से सफल हो जाएगा।