चकिया: क्षेत्र के महामाया बौद्ध बिहार सरोवर में  व्रती महिलाओं ने उदय गामी सूर्य को दिया अर्घ्य, महिला ग्राम प्रधान के नेतृत्व में की गई थी व्यवस्थाएं

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया:लोक आस्था के महापर्व डाला छठ को लेकर चारों तरफ धूम दिखाई दी।व्रती महिलाओं ने व्रत रखने के साथ ही अस्त होते और उगते सूर्य को अर्घ्य देकर 36 घंटे के व्रत को तोड़ा। जिसको लेकर क्षेत्र के विभिन्न गांव में भी युवाओं और जनप्रतिनिधियों द्वारा श्रद्धालुओं के सहायता और राहत के लिए व्यवस्थाएं की गई थी।

उसी क्रम में सैदूपुर में भी महामाया बौद्ध विहार सरोवर में युवा ग्राम प्रधान शीला गुप्ता के नेतृत्व में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए व्यवस्थाएं और साज सज्जा कराई गई थी। इसके बाद ग्राम प्रधान खुद घाट पर पहुंचकर व्यवस्थाओं को देखने के साथ ही साथ व्रती महिलाओं को अर्घ्य दिया। ग्राम प्रधान शीला गुप्ता ने बताया कि अधिकतर सुविधा और व्यवस्थाएं ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं पहुंच पाती है जिससे आस्थावान और श्रद्धालुओं के आवागमन को देखते हुए व्यवस्थाएं कराई गई थी जिससे उनको सहूलियत मिल सके। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के बाबत भी पुलिस चाक-चौबंद नजर आई। और चौकी प्रभारी परमानंद त्रिपाठी अपने फोर्स के साथ घाट पर डटे रहे और चारों तरफ नजर बनाए हुए थे।