नर्सिंग पाठयक्रम के विद्यार्थियों की समस्‍याओं का प्रशासन ने किया समाधान

राजगढ़-सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण द्वार दी गई जानकारी अनुसार जिले के निर्विन्ध्या महाविद्यालय ब्यावरा में नर्सिंग पाठ्यक्रम में अध्ययनरत् विद्यार्थियों द्वारा शुक्रवार को अपनी समस्याओं के संबंध में कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा को अवगत कराया। उक्त महाविद्यालय द्वारा उन्हें परीक्षा हेतु फार्म भरने की अनुमति नहीं दे रहे है एवं कॉलेज की सम्पूर्ण फीस जमा करवाने की मांग कर रहे है। विद्यार्थियों द्वारा बताया गया कि शासन से दी जाने वाली नर्सिंग पाठ्यक्रम की छात्रवृत्ति राशि भी प्राप्त नही हो रही है।कलेक्टर द्वारा सहायक संचालक पिछडा वर्ग श्री अर्जुन कुमार एवं जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग सुश्री निशा जैन से छात्रवृत्ति नही मिलने संबंध में शासन के पत्रानुसार जानकारी लेकर विद्यार्थियो को बताया कि उच्च न्यायालय द्वारा प्रदेश के समस्त नर्सिंग महाविद्यालयो की जाँच सीबीआई द्वारा पुनः कराये जाने के निर्देश के परिपालन में जॉच पूर्ण होने तक उक्त महाविद्यालयों के नर्सिंग पाठ्यक्रम की छात्रवृत्ति भुगतान पर शासन द्वारा अस्थाई रोक लगाई जाने से उक्त पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के अभाव में फीस भरने में आर्थिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था।कलेक्टर डॉ. मिश्रा द्वारा विद्यार्थियों के शैक्षणिक भविष्य को देखेते हुए संबंधित निर्विन्ध्या महाविद्यालय ब्यावरा के संचालक श्री कुलदीप सक्सेना को विद्यार्थियों से परीक्षा हेतु फार्म भरने के संबंध में तत्काल युक्ति-युक्त निराकरण कर परीक्षा में प्रवेश देने के निर्देश दिये। जिससे समस्त विद्यार्थी सहर्ष सन्तुष्ट हुए।