अखिल भारतीय अब्बासी वेलफेयर सोसाइटी के जिला अध्यक्ष और भाजपा नेता शारिक अब्बासी ने बताया मरहूम जमानती की मुख्य न्यायाधीश से शिकायत

बरेली न्यायालय श्रीमान एसीजेएम प्रथम जिला बरेली को दी लिखित शिकायत उसके बाद लगातार मेरे ऊपर फर्जी मुकदमा लिखवाने वह नकल सवाल वापस लेने का दबाव बना रहेकि मुकदमा उपरोक्त में मोहम्मद साजिद रईस मियां शमशाद हुसैन नजीबुररहमान के द्वारा दिनांक 23.10.2024 को माननीय न्यायालय समर्पण किया इसके उपरांत मान्य न्यायालय द्वारा अभियुक्त गढ़ की जमानत स्वीकार की गई जिसका 24 10 2024 को हमने नकल सवाल डाला और फाइल का मुऐना डाला 24 तारीख से लेकर आज 6 तारीख हो चुकी है हमारी फाइल ना हमें दिखाई गई है ना ही कोर्ट में है आईएमसी के युवा के जिला अध्यक्ष साजिद सकलानी के बहनोई की जमानत डेढ़ वर्ष पहले मृत हो चुके व्यक्ति ने जमानत ले ली मामले का खुलासा होने पर पीड़ित पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस से शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है रहोली टोला निवासी शारिक अब्बासी ने चीफ जस्टिस सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट प्रयागराज प्रशासनिक जज हाई कोर्ट को पंजीकृत डाक से शिकायत भेजी है उन्होंने बताया 4 सितंबर 2023 को मोहम्मद साजिद रईस मियां शमशाद नजीबुर रहमान और उनके अन्य साथियों ने उनके और उनकी पत्नी के साथ मारपीट की जिससे उनकी पत्नी भाजपा पूर्व सभासद प्रत्याशी का गर्भपात हो गया बारादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना के बाद आरोपी साजिद सकलानी और उनके साथियों आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई फिर विवेचक द्वारा चार लोगों के नाम निकाल दिए गए और चार लोगों के नाम की चार्जसीट कोर्ट में पेश कर दी जिसमें बलवा मारपीट गाली गलौज और हत्या धारा 147 323 504 506 313 354 इन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था बरेली के मुस्लिम बड़े नेता के दबाव में कुछ नाम निकाल दिए गए और धाराएं हटा दी गई 23 अक्टूबर 2024 को साजिद शमशाद रईस मियां और मुजीबुररहमान ने कोर्ट में सरेंडर कर जमानत की अर्जी दी कोर्ट ने आरोपियों की जमानत अर्जी मंजूर कर दी आरोपी शमशाद ने अपने रिश्तेदार मदीना मस्जिद के पास रहने वाले अनीस अहमद को अपना जमानती बनाकर कोर्ट में पेश किया था इस केस के वादी शारिक ने बताया की जमानती अनीस अहमद की मृत्यु 27 जून 2023 को हो चुकी है अनीश अहमद के नाम पर जमानती का हाथ किसने उठाया अनीस अहमद एक्सपायर हो चुके हैं अनीश का मृत्यु प्रमाण पत्र भी नगर निगम से जारी हो चुका है शारिक अब्बासी ने आरोपियों और फर्जी जमानतियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है कोर्ट को गुमराह करने के जुर्म में कड़ी कार्यवाही करने की कृपा करें