चकिया- काली मंदिर परिसर में छठ घाट का एसपी ने देर रात किया निरीक्षण, तैयारियों को लिया जायजा,सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर दिए निर्देश

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के दृष्टिगत श्रद्धालुओं और छठव्रती महिलाओं के सुरक्षा और घाटों पर व्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए देर रात एसपी आदित्य लांग्हे ने मां काली मंदिर पोखरा परिसर स्थित छठ घाट पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही तालाब की गहराई को देखते हुए श्रद्धालुओं के सुरक्षा के लिए रस्सी का बैरिकेटिंग लगाकर श्रद्धालुओं को गहरे पानी में जाने से रोक दिए जाने की बात कही।

एसपी ने कहा कि छठ पर्व पर किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए थानों की अतिरिक्त पुलिस बल व स्पेशल फोर्स एवं एनडीआरएफ की एक टुकड़ी की तैनाती करें।जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था या कोई घटना दुर्घटना ना हो सके। उन्होंने व्यवस्थाओं को करने वाली दोनों समितियों के पदाधिकारियों से वार्तालाप कर विस्तृत रूप से जानकारी ली।

इस दौरान सीओ राजीव कुमार सिसौदिया, कोतवाल अतुल प्रजापति, उप निरीक्षक गिरीश चंद्र राय, इत्यादि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।