*कांकेर में पत्रकार पर हमला, धरना प्रदर्शन में पत्रकारों ने जताया आक्रोश* 

कांकेर!कांकेर में पत्रकार कमल शुक्ला के साथ हुई घटना ने पत्रकारों में आक्रोश पैदा कर दिया है। वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला ने कांकेर प्रतिष्ठान में गैस सिलेंडर की अवैध जमाखोरी की शिकायत लेकर कांकेर थाने में पहुंचे, लेकिन वहां उन्हें दो पुलिसकर्मियों द्वारा हाथापाई का सामना करना पड़ा। इस घटना के विरोध में आज 6 नवंबर को सभी पत्रकारों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग की।इस धरना कार्यक्रम में जिले के पत्रकारों ने भाग लिया और कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। पत्रकारों ने आरोप लगाया कि प्रदेश की भाजपा सरकार पत्रकारों को सुरक्षा देने में नाकाम साबित हो रही है। यह घटना पत्रकारों की सुरक्षा के मुद्दे को उजागर करती है और सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कदम उठाने की मांग की जा रही है।