पीलीभीत में प्रतिबंध के बावजूद किसान ने खड़े होकर खेत में जलाई पराली। गांव सुंदरपुर में एक किसान ने खेत में खड़े होकर परली में लगाई आग। पीलीभीत शासन प्रशासन को दिखाया ठेंगा।

पीलीभीत में प्रतिबंध के बावजूद किसान ने खड़े होकर खेत में जलाई पराली।
गांव सुंदरपुर में एक किसान ने खेत में खड़े होकर परली में लगाई आग।
पीलीभीत शासन प्रशासन को दिखाया ठेंगा।


राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत जनपद की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के गांव सुंदरपुर में प्रतिबंध के बावजूद भी खेत में पराली जलाई गई है।आपको बता दे जनपद पीलीभीत में खेतों में पराली जलाने पर प्रतिबंध है इसके बावजूद भी सदर तहसील एवं कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के गांव सुंदरपुर के रहने वाले किसान भूपराम पुत्र डालचंद ने खेतों में पराली में आग लगा दी जिसका किसी ग्रामीण के द्वारा फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है।वही सोचने की बात यह है कि जहां शासन प्रशासन बार-बार खेतों में पराली ना जलाने की अपील कर रहा है तो वही किसान भी शासन प्रशासन के द्वारा की गई अपील और उसके निर्देशों की अवहेलना कर खेतों में पराली जला रहा है।