फर्जी नंबर से चोरी की बुलेट चला रहा युवक गिरफ्तार, भेजा जेल

बरेली के थाना कैंट क्षेत्र मे एक युवक चोरी की बुलेट पर फर्जी नंबर और पुलिस का लोगो लगाकर घूम रहा था कैंट पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
कैंट है। पुलिस के अनुसर रविवार को कैंट मे कठपुला के पास एक युवक बुलेट पर पुलिस का लोगो लगाकर घूम रहा था। पुलिस टीम ने उसे पकड़कर पूछताछ की तो पता चला कि बुलेट चोरी की है और उस पर डाला गया नंबर भी फर्जी है। पुलिस से बचने के लिए उसने लाल-नीचे रंग का पुलिस का लोगो बनवा लिया और आराम से घूम रहा था पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम कैंट निवासी कुलदीप बताया पुलिस ने बाइक को सीज कर मुकदमा दर्ज कर कुलदीप को जेल भेज दिया है।गिरफ्तार करने वालो मे उ.नि. मोहित चौधरी, का. दीपक पंवार व का रजीव कुमार थाना कैंट बरेली रहे ।।