दीवाली में सड़कों पर ऊंचाहार पुलिस का कड़ा पहरा,कोतवाली प्रभारी ने क्षेत्र वासियों को महापर्व की शुभ कामना दी

ऊंचाहार,रायबरेली।दीपावली पर्व को देखते हुए जिले की पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है।दीपोत्सव के इस पर्व पर लोग आतिशबाजी भी करते हैं।जिसके चलते पुलिस और प्रशासन की जिम्मेदारियां काफी बढ़ जाती हैं।धनतेरस के दिन से ही बाजारों में काफी रौनक है और भीड़ भी। कोतवाली प्रभारी ऊंचाहार संजय कुमार का कहना है कि दिवाली पर्व के मद्देनजर पूर्व में ही नगर के सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठकर विचार किया गया है और सभी के सुझाव के अनुरूप ब्यावस्थाएं की गई हैं।आम जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत नगर के अलग-अलग इलाकों में पुलिस टीम के साथ पैदल गश्त की जा रही है।भीड़ वाले इलाके में और चौराहे पर गश्त बढ़ा दी गई है।संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है।सुरक्षा कानून व्यवस्था को संभालने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी मौजूद है।चप्पे-चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा है।अग्निशमन विभाग की गाड़ी पटाखा विक्रय स्थल पर मौजूद है।प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने कहा कि उप जिलाधिकारी ऊंचाहार सिद्धार्थ चौधरी और सीओ डलमऊ के साथ नगर का भ्रमण किया गया है और पटाखा विक्रेताओं को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।वहीं व्यापारियों को सतर्कता के बारे में भी बताया गया है।कोतवाल ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस पैनी नजर रख रही है। साथ ही उन्होंने आम जनमानस से अपील की है कि सभी लोग सौहार्दपूर्ण माहौल में त्यौहार को उत्साह के साथ मनाएं।कोतवाली क्षेत्र वासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी है।