श्रीगंगानगर तहसील कमेटी का 24वा जिला सम्मेलन पंचायती धर्म शाला में आयोजित

श्रीगंगानगर तहसील कमेटी का 24वा जिला सम्मेलन पंचायती धर्म शाला में पूरे जोश के साथ संपन्न हुआ ,7 सदस्यीय अध्यक्ष मंडल ने कॉम बीएम स्वामी की अध्यक्षता में सम्मेलन का संचालन किया,,सम्मेलन शुरू होने से पहले पार्टी का ध्वजारोहण,वरिष्ठ साथी कॉम बीएम स्वामी और गंगानगर तहसील के पार्टी प्रभारी कॉम पाला राम ने संयुक्त रूप से किया , शहीद वेदी पर फूल मालाएं चढ़ाकर कॉम सीताराम येचुरी,कॉम बुद्धदेव भट्टाचार्य और अन्य हादसों में मारे गए तमाम मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई,,,तत्पश्चात सम्मेलन की कारवाही शुरू हुई,,,तहसील सचिव द्वाराशोक प्रस्ताव रखा गया,2 मिनट का मौन रखा गया,,,,,सम्मेलन का उद्घाटन कॉम राणा ने करते हुए अपने संबोधन में कहा की,,हमारी पार्टी सब अन्य राजनैतिक दलों से अलग है,,हमारी पार्टी वैचारिक सिदांतो पर आधारित है,,,पार्टी नियमानुसार पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता की कार्यप्रणाली होनी चाहिए,हमारा कार्यकर्ता हमारा आचरण सही नही रखेगा तो हम अपने कम्यूनिस्ट विचारधारा पर खरे नहीं उतर पाएंगे,,हमारे जनसंगठन पार्टी की रीड की हड्डी है जनसघ्ठनो को मजबूत करना जरूरी है,सीटू,खेत। मजदूर,किसान सब वर्गीय संगठन है,,हमारी प्राथमिकता रहेगी हमारे तमाम जनसंगठनों को मजबूत करने की,हमे एक होकर संप्रदाइकता और फासिस्ट ताकत का मुकाबला करना है,,

उद्घाटन भाषण के बाद तहसील सचिव कॉमरेड मोहन ने तहसील की 3 वर्षो की रिपोर्ट रखी,,,,रिपोर्ट पर 14 साथियों ने हिस्सा लिया,,जिसमे 4महिला कॉमरेड ने भी बहस में हिस्सा लिया,,पुलिस प्रशासन की भ्रष्ट कार्यप्रणाली,अधिकारियों की मनमानी, नशे,मंहगाई,मेहनतकशों पर बढ़ते हमलों के खिलाफ,महिला हिंसा के खिलाफ,,प्रस्ताव पास किए गए,,,,।

कामरेड स्वामी ने अध्यक्षीय भाषण में कहा की,,आज देश की सत्तापर भाजपा के रूप में देश की राजनीति फासिस्ट ताकतों के हाथ में है,जो लगातार किसानों मजदूरों,ओर मेहनत कशो पर हमला कर रही है,,देश के नौजवानों को चाहिए की भगत सिंह,सुखदेव राज गुरु की तरह आगे आकर देश की अखंडता और एकता को बचाने का काम करेआज देशकारपोरेट घरानों के हाथो में देश की भाजपा सरकार की राजनीति हावी है और एक बार फिर देश को आर्थिक गुलामी की ओर धकेला जा रहा है,,,हमे कम्यूनिस्ट होने के नाते फासिस्ट ताकतों से एक जुट होकर संघर्ष करना होगा