झोलाछाप डॉक्टर द्वारा गलत इंजेक्संन लगाने पर महिला की मौत।

फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर इलाके असफाबाद के पास टूटी पुलिया के समीप झोलाछाप डॉक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने से पूनम देवी पत्नी सुरेश चंद्र निवासी ग्राम खंजापुर महिला की हुई मौत। महिला अपने पीछे तीन बच्चे छोड़ गई है। परिजनों ने जमकर काटा हंगामा। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना के बाद आरोपी चिकित्सक मौके से हुआ फरार। झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा गलत उपचार से आए दिन हो रही है मौतें स्वास्थ्य विभाग मौन। महिला के परिजनों की माँग आरोपी डॉक्टर को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।
टेंट की दुकान मे अवेध रूप से चला रहा था क्लिनिक।