कावड़ यात्रा मार्ग का डीएम-एसएसपी ने किया निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश

फिरोजाबाद। शुक्रवारसे शुरू हो रही कावड़ यात्रा के सकुशल संचालन हेतु जिलाधिकारी रमेश रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने कावड़ यात्रा मार्ग का व्यापक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण शिकोहाबाद एटा चौराहे से लेकर फिरोजाबाद सीमा तक किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सड़क मार्ग पर पड़े गड्ढों को तुरंत भरवाया और मार्ग की सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया। साथ ही मार्ग पर स्थापित 9 अस्थाई शिविरों की व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिवभक्त कावड़ियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। प्रत्येक कैंप में पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा, शौचालय, प्रकाश एवं रात्रि विश्राम की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी ने कहा, ?यह एक पुनीत कार्य है और इसमें हम सभी की भागीदारी लंबे समय तक याद रखी जाएगी।?
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए कहा कि पुलिस बल पूरे मार्ग पर तैनात रहेगा, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

रिपोर्ट ? बबलू फरमान, फिरोजाबाद।