सुरेश शर्मा नगर में अधिवक्ता की मां से बाइक सवारों से लूटी चैन, रिपोर्ट दर्ज

बरेली अधिवक्ता की मां से दिन दहाड़े दो पल्सर बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर सोने की चेन लूट ली थी इस मामले में अधिवक्ता की तरफ से थाना बारादरी में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।पुलिस आरोपियों की तलाश में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।थाना बारादरी क्षेत्र के सुरेश शर्मा नगर निकट श्रेया मार्केट निवासी अधिवक्ता शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया उनकी मां उषा सिंह पत्नी राम पाल सिंह बुधवार को सुबह 7:15 बजे अपने घर के मेन गेट पर लगे कड़ी पत्ते तोड़ने आयी थी तभी मंदिर के पास तिराहे पर खड़े दो अज्ञात व्यक्ति काले रंग की मोटर साईकिल से आये । अज्ञात युवकों ने तमन्चा निकालकर उनकी मां पर टेक दिया और गन्दी गन्दी गालियां देते हुये प्रार्थी के मां की गले की सोने की डेढ तोला की चैन जिसमें पैडिल पड़ा था लूट ली।