मंदिर की पुताई के लिये मिट्टी लेने गये दो किशोरों की मौत 

बरेली बिथरी क्षेत्र के तैय्यतपुर गांव में मिट्टी की धांग गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई। मृतक 14 वर्षीय रवि के पिता नेत्रपाल ने बताया कि गांव के नत्थू लाल ने अपने बेटे मोहित को रवि को बुलाने के लिए भेजा था।बिथरी क्षेत्र के तैय्यतपुर गांव में मिट्टी की धांग गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई। मृतक 14 वर्षीय रवि के पिता नेत्रपाल ने बताया कि गांव के नत्थू लाल ने अपने बेटे मोहित को रवि को बुलाने के लिए भेजा था। दोनों बच्चे तालाब के पास मिट्टी खोदने गये थे। सूचना मिलते ही रवि के पिता ने पुलिस को बुलाया, जिसके बाद जेसीबी की मदद से दोनों बच्चों के शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है।पोस्टमार्टम के दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। रवि के पिता ने मोहित के परिवार पर आरोप लगाया कि उनके बेटे की मौत के लिए वे जिम्मेदार हैं। वहीं, मोहित की बहन ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि न वह और न ही उनका परिवार घटना के समय मौजूद था। पुलिस वह मुश्किल पुलिस व पंचायत के लोगों ने दोनों को सुला दिया परंतु मृतक बच्चों के परिवार के लोग थाने तक पहुंच गए और हत्या का आरोप लगाते हुए थाने पर प्रार्थना पत्र दिया पुलिस मामले की जांच कर रही है