गोपनीय व्हाट्सएप नम्बर पर मिली सूचना पर दो अभियुक्त गांजा सहित गिरफ्तार

बरेली थlना इज्जतनगर द्वारा अपराध और अपराधियों की सूचनाएं देने हेतु जारी किये गये गोपनीय व्हाट्सएप हेल्पलाइन नम्बर पर मिली सूचना के आधार पर दो अभियुक्त को 688 ग्राम गांजा जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग दस हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध अपराधियों की सूचनाएं देने हेतु जारी किये गये गोपनीय व्हाट्सएप हेल्पलाइन नम्बर 9917020009 पर मिली सूचना के आधार पर थाना इज्जतनगर पुलिस टीम ने मंगलवार को जेएन सिटी के पास से दो अभियुक्तगण शादाब कुरैशी 24 वर्ष पुत्र नवी आलम कुरैशी निवासी बडी बिहार को 364 ग्राम गांजा और सचिन ठाकुर 20 वर्ष पुत्र जवाहर लाल निवासी वीडीए कालोनी कर्मचारी नगर थाना इज्जतनगर को 324 ग्राम गांजा को स्कूटी UP 25 CV 2353 के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तो के विरुद्ध थाना हाजा पर केस दर्ज कर कार्यवाही की गई है। अभियुक्तों द्वारा पूछताछ पर चला कि अभियुक्तगण शराब अन्य मादक पदार्थो के नशे करने के आदी हैं, तथा अपने नशे के शौक पूरा करने के लिए गांजा,को थोक भाव में खरीदकर कर उनकी पुडिया बनाकर उन्हें हाईवे पर आ-जा रहे ट्रक चालकों और डेलापीर मण्डी का सामान लेकर आने जाने वाले ट्रक चालक आदि जो नशे के शौकीन है, उनको बेचते है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इज्जतनगर प्रभारी निरीक्षक धनंन्जय कुमार पाण्डेय, सब इंस्पेक्टर शेर सिंह थापा, आरक्षी प्रेवश कुमार और अरुण कुमार शामिल रहे।