इज्जतनगर मंडल के टनकपुर-मथुरा जंक्शन-टनकपुर साप्ताहिक समर स्पेशल गाड़ी का मार्ग विस्तार अछनेरा तक

इज्जतनगर मंडल के टनकपुर-मथुरा जंक्शन-टनकपुर साप्ताहिक समर स्पेशल गाड़ी का मार्ग विस्तार अछनेरा तक

रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में होने वाली यात्रियों/पर्यटकों की अतिरिक्त भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए 05062/05061 टनकपुर-मथुरा जंक्शन-टनकपुर साप्ताहिक समर स्पेशल गाड़ी का मार्ग विस्तार अछनेरा तक कर दिया गया है। इन गाड़ियों का संचालन 3 जुलाई, 2025 से 31 जुलाई, 2025 तक सप्ताह में प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, २ाुक्रवार एवं २ानिवार को होगा। गाड़ियों का संचालन निम्नलिखित समय-सारणी से किया जायेगाः-

05062 टनकपुर-अछनेरा साप्ताहिक समर स्पेशल गाड़ी टनकपुर से 04.35 बजे, खटीमा से 05.00 बजे, पीलीभीत से 05.32 बजे, भोजीपुरा से 06.05 बजे, इज्जतनगर से 06.22 बजे, बरेली सिटी से 06.45 बजे, बरेली जंक्शन से 06.57 बजे, बदायूँ से 07.40 बजे, उझानी से 07.53 बजे, सोरोशूकर क्षेत्र से 08.20 बजे, कासगंज से 09.00 बजे, सिकंदराराव से 09.24 बजे, हाथरस सिटी से 10.05 बजे, मथुरा छावनी से 11.12 बजे तथा मथुरा जंक्शन से 11.40 बजे प्रस्थान कर अछनेरा 12.30 पहुँचेगी।

जबकि उसी दिन वापसी में 05061 अछनेरा-टनकपुर साप्ताहिक समर स्पेशल गाड़ी अछनेरा से 15.50 बजे, मथुरा जंक्शन से 16.45 बजे, मथुरा छावनी से 16.57 बजे, हाथरस सिटी से 17.28 बजे, सिकंदराराव से 17.55 बजे, कासगंज से 18.40 बजे, सोरोशूकर क्षेत्र से 18.55 बजे, उझानी से 19.22 बजे, बदायूँ से 19.35 बजे, बरेली जंक्शन से 20.37 बजे, बरेली सिटी से 21.00 बजे, इज्जतनगर से 21.20 बजे, भोजीपुरा से 21.38 बजे, पीलीभीत से 22.15 बजे तथा खटीमा से 22.50 बजे प्रस्थान कर टनकपुर 23.35 बजे पहुँचेगी।