अपाचे बाइक सवार स्कूली वाहन से टकराया, गम्भीर रूप से घायल

फ़िरोज़ाबाद।बुधवार को थाना रजावली के गांव नगला सिकन्दर में एक बाइक सवार और स्कूली वाहन में टक्कर हो गयी जिससे बाइक सवार घायल होकर सड़क पर गिर गया। टक्कर होने के बाद स्कूल वाहन चालक मौके से भाग गया।
प्रदीप कुमार पुत्र देवेंद्र कुमार निवासी खेरा लंगर अपनी अपाचे बाइक से टूण्डला से अपने एक साथी विकाश के साथ नगला बीच की तरफ आ रहे थे। लगभग 2 बजे नगला सिंकदर पार करते ही बच्चों को उतार कर जा रही स्कूली वाहन में प्रदीप की बाइक टकरा गई जिससे प्रदीप और उसका साथी विकाश सड़क पर गिर पड़े। प्रदीप बाइक चला रहा था। बाइक गिरने से प्रदीप के सिर पर गहरी चोट आई। सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुँच घायल प्रदीप को एफ एच मेडिकल कॉलेज भेजा। खबर लिखे जाने तक परिजनों और ग्राम प्रधान से घायल की हालत के बारे में सुधार की जानकारी दी गयी है।