किला पुलिस ने नहीं लिखी चोरी की रिपोर्ट, महिला ने सभासद पर भी लगाया आरोप

बरेली किला थाना क्षेत्र के स्वालेनगर की रहने वाली महिला ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर अपने ससुरालियों के खिलाफ चोरी की तहरीर देकर मुकदमा लिखने की मांग की है। साथ ही महिला का आरोप है कि क्षेत्रीय सभासद की सह पर उसका मुकदमा नहीं लिखा जा रहा है। महिला ने सभासद पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।स्वालेनगर की रहने वाली रोशनी पत्नी जफर अली ने बताया कि उसका मायका सुभाषनगर थाना क्षेत्र के बब्बन खान का पुरवा में है,जहां पर उसके भाई की मौत हो गई जिसकी वजह से उसे अपने मायके जाना पड़ा। उसके तीन दिन बाद उसकी मां की मृत्यु हो गई। रोशनी ने बताया कि जब वह अपने मायके में थी तो उसके कमरे का दरवाजा तोड़कर उसके जेठ बबलू ,जेठानी नसीम जहां और उसकी बेटी उजमा व मंतशा और लड़के शमी सभी ने उसके कमरे में रखा फ्रिज ,वाशिंग मशीन ,इनवर्टर एलईडी तथा गृहस्थी का अन्य सामान चोरी कर लिया। जब वह अपनी ससुराल कपड़े लेने पहुंची तो उसने देखा कि उसके कमरे का सारा सामान गायब है और सभी लोग वहां पर मौजूद थे । पूछने पर बताया कि यह हमारा घर है और हमने ताला तोड़कर समान निकला है । जब उसने इसका विरोध किया तो उसके साथ गाली गलौज करने लगे। रोशनी का कहना है कि उसने इसकी शिकायत थाना किला में भी की थी परंतु स्थानीय सभासद अलीम खान सुल्तानी है उसे मीठी-मीठी बातों में ले लिया और कहा कि हम सामान दिलवा देंगे ,परंतु सामान नहीं दिलवाया। रोशनी ने आरोप लगाया कि सभासद अलीम खां सुल्तानी उसके ससुराल वालों से मिले हुए हैं, उसका आरोप लगाया कि पुलिस से सांठगांठ करके अलीम खान सुल्तानी ने थाना किला में उसका मुकदमा दर्ज नहीं होने दिया है। रोशनी का कहना है कि उसने कई पुलिस के उच्चाधिकारियों के शिकायत की परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई। उसने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।